
जयपुर में मोशन एजुकेशन का नया सेंटर: एनवी सर बोले– दिल से किया गया हर प्रयास सफल बनाता है
राजधानी में खुले मोशन एजुकेशन के नए सेंटर, अब जयपुर में भी कोटा जैसा कोचिंग अनुभव
एआई आधारित पढ़ाई से JEE-NEET की तैयारी होगी और ज्यादा प्रभावी
70% तक स्कॉलरशिप के साथ एडमिशन शुरू, 10 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ
विजय श्रीवास्तव
जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के छात्रों के लिए अब कोटा जैसा शैक्षणिक माहौल पाने का सपना साकार हो गया है। देश के अग्रणी कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन ने राजधानी जयपुर में अपने नए स्टडी सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक और प्रख्यात शिक्षाविद नितिन विजय (एनवी सर) ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो काम दिल, समर्पण और फोकस के साथ किया जाता है, वही सपनों को हकीकत में बदलता है।

Read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 18 जनवरी, रविवार, 2026
मोशन एजुकेशन के नए सेंटर के उद्घाटन अवसर पर एनवी सर ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि संस्थान की शुरुआत 7 दिसंबर 2007 को एक छोटे से कमरे में फिजिक्स की क्लास से हुई थी। सीमित संसाधनों के बावजूद लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट था—छात्रों को सही दिशा देना और उनके भविष्य को मजबूत बनाना। निरंतर मेहनत, स्पष्ट विज़न और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण ने मोशन को आज लाखों छात्रों का भरोसेमंद संस्थान बना दिया है।

हर छात्र अनोखा, हर सपने को मिलता है सम्मान
एनवी सर ने कहा कि मोशन एजुकेशन का उद्देश्य केवल परिणाम लाना नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी की क्षमता को पहचानकर उसे आगे बढ़ने का अवसर देना है। यहां छात्रों की कमजोरियों को दूर करने और उनकी ताकत को निखारने पर विशेष फोकस किया जाता है। यही कारण है कि कोटा में मोशन अपने उत्कृष्ट सेलेक्शन प्रतिशत के लिए जाना जाता है और देशभर के छात्र यहां पढ़ने का सपना देखते हैं।
Read also:मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस टूर्नामेंट
AI टेक्नोलॉजी से बदली तैयारी की तस्वीर
एनवी सर ने बताया कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सिस्टम के जरिए IIT-JEE और NEET जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी पहले से ज्यादा स्मार्ट और असरदार हो गई है।
मोशन का AI सिस्टम हर छात्र की परफॉर्मेंस का गहराई से विश्लेषण करता है और उसके अनुसार पर्सनलाइज्ड प्रैक्टिस प्रश्न तैयार करता है। जब छात्र मोशन लर्निंग ऐप पर टेस्ट या सवाल हल करते हैं, तो सिस्टम यह पहचान लेता है कि कौन-सा टॉपिक मजबूत है और कहां अतिरिक्त अभ्यास की जरूरत है। इसके बाद आसान, मध्यम और कठिन स्तर के प्रश्न दिए जाते हैं, जिससे कमजोर विषयों पर बार-बार अभ्यास होता है। इस तकनीक के चलते अब औसत छात्रों का सेलेक्शन प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है।
Read also:JLF में पद्मनाथ सिंह ने की जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की घोषणा
देशभर में 90 से अधिक सेंटर, 5 लाख से ज्यादा छात्रों को मार्गदर्शन
मोशन एजुकेशन के स्थानीय डायरेक्टर हिमांशु सिंह और वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मोशन आज देश के अग्रणी कोचिंग संस्थानों में शामिल है। संस्थान JEE मेन, JEE एडवांस्ड, NEET, ओलंपियाड और अन्य साइंस आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है।
देशभर में मोशन के 90 से अधिक सेंटर संचालित हो रहे हैं और संस्थान को लगभग दो दशकों का अनुभव है। अब तक एनवी सर 5 लाख से ज्यादा छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने की दिशा में मार्गदर्शन दे चुके हैं।
जयपुर में दो नए कैंपस, 10 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ
अब तक छात्रों को बेहतर तैयारी के लिए कोटा जाना पड़ता था, लेकिन पारिवारिक और आर्थिक कारणों से यह हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता। इसी जरूरत को समझते हुए मोशन एजुकेशन जयपुर में गोपालपुरा बायपास और बनीपार्क क्षेत्र में दो नए कैंपस लेकर आया है।
इन सेंटरों में एक साथ करीब 10 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। यहां अनुभवी फैकल्टी, उच्च गुणवत्ता वाला स्टडी मटीरियल, एडवांस टेक्नोलॉजी सपोर्ट और कोटा जैसा लर्निंग सिस्टम उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही शांत वातावरण, लाइब्रेरी सुविधा और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एडमिशन शुरू, 70% तक स्कॉलरशिप
NEET, JEE और फाउंडेशन कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल छात्रों को ट्यूशन फीस पर 70 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जा रही है।
सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए विशेष स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा “होनहार भविष्य योजना” के तहत मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति देकर उनके सपनों को साकार करने का अवसर दिया जाएगा।
अपडेट जारी है……
———–
#Motion Education, #NV Sir, #JEE Coaching Jaipur, #NEET Coaching Jaipur, #Kota Coaching System, Motion Education Jaipur, NV Sir, JEE Coaching Jaipur, NEET Coaching Jaipur, AI Based Coaching




