उदयपुर RDX क्लब प्रकरण में सुखेर थाना ASI को हटाया, 5 आरोपी गिरफ्तार… अश्लील डांस का वीडियो वायरल…!

उदयपुर RDX क्लब प्रकरण में सुखेर थाना ASI को हटाया, 5 आरोपी गिरफ्तार… अश्लील डांस का वीडियो वायरल…!

RDX क्लब मारपीट मामला, एसपी योगेश गोयल ने सुखेर थाने के ASI को हटाया 

ASI बिश्नोई सुनील पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप

दिल्ली से उदयपुर पहुंचे 6 युवकों के साथ होटल के बाउंसर्स ने की थी मारपीट 

पुलिस पर दबाव के चलते अब ASI को हटाया, 5 बाउंसर गिरफ्तार

एक वीडियो में होटल के बार में डांसर युवतियां अश्लील डांस करते हुए आईं नजर 

सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोली, क्लब पर अश्लीलता परोसने का मामला दर्ज 

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर,dusrikhabar.com। RDX क्लब मारपीट मामले ने पुलिस प्रशासन को हिला दिया है। घटना में लापरवाही बरतने वाले सुखेर थाना एएसआई सुनील बिश्नोई को एसपी योगेश गोयल ने हटाकर डीएसपी ऑफिस वेस्ट में शिफ्ट कर दिया है। जानकार सूत्रों की मानें तो पुलिस पर दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने क्लब पर अश्लीलता परोसने का मामला दर्ज कर 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

पुलिस की लापरवाही और कार्रवाई

भुवाणा स्थित RDX क्लब एंड बार में 16 सितंबर की रात मारपीट हुई। पीड़ितों ने जब सुखेर थाने में शिकायत दी तो ड्यूटी ऑफिसर ASI सुनील बिश्नोई ने कोई कार्रवाई नहीं की और केवल तीन लोगों को पाबंद किया। इसके बाद जब मामला सीसीटीवी फुटेज में सामने आया तो स्पष्ट हुआ कि क्लब के बाउंसरों ने पीड़ितों को बेरहमी से पीटा। इसी लापरवाही को देखते हुए एएसआई को हटाने का आदेश दिया गया।

RDX बार उदयपुर में अश्लील डांस करते हुए युवतियां

क्लब पर अश्लीलता परोसने का केस

जानकार सूत्रों ने बताया कि जब युवकों की मारपीट को लेकर छानबीन हुई तो उसमें क्लब में अश्लीलतता परोसने और कुछ आपत्तिजनक वीडियो सामने आए। सूत्रों की मानें तो होटल में पहुंचे  युवकों के साथ डांसर युवतियां अश्लील डांस करती हुए नजर आ रही थीं, साथ ही वो डांसर युवकों को अश्लील इशारे भी करती हुईं नजर आईं। 

ऐसे में पुलिस पर दबाव के चलते एसपी के निर्देश पर पुलिस महकमा हरकत में आया और RDX क्लब के खिलाफ अश्लीलता परोसने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने क्लब मैनेजर मुकेश सिंह, बाउंसर लोकेश प्रजापत, प्रतापनगर निवासी पंकज पूर्बिया, नागा नगरी निवासी विश्वजीत सिंह और कर्नाटक निवासी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।

क्या है पूरा मामला 

घटना की जानकारी देते हुए भुवाणा के मानसरोवर निवासी कमलेश पालीवाल के अनुसार बुधवार को उन्होंने रिपोर्ट दी थी। पालीवाल ने बताया कि दिल्ली से उनके दोस्त मोहित, मिलन, विकास, सोनू और रोहित आए थे जिनके साथ वो 16 सितंबर की रात 11 बजे भुवाणा स्थित आरडीएक्स बार में गए थे। वहां लिफ्ट में छह लोगों की क्षमता होने के कारण उन्होंने बार के कर्मचारी के जानकार को लिफ्ट में आने से मना कर दिया। बस इस पर होटल के मैनेजर को सूचना मिलने पर उसने और उसके कुछ बाउंसर्स ने सभी युवकों की लिफ्ट में से निकलते ही जोरदार पिटाई कर दी। जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हुए। उन्होंने जब सुखेर थाने में इसकी शिकायत दी तो वहां ड्यूटी पर मौजूद ASI ने संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई नहीं की और तीन आरोपियों को पाबंद कर मामले में इतिश्री कर ली। 

——-

RDX क्लब उदयपुर, उदयपुर पुलिस कार्रवाई, ASI सुनील बिश्नोई, RDX क्लब मारपीट मामला, उदयपुर क्लब विवाद, #UdaipurNews, #RDXClub, #UdaipurPolice, #ASI, #CrimeNews, #BreakingNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com