कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 14 फरवरी 2025
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया रहेगी रात्रि 09:52 तक तत्प्श्चात तृतीया
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी रहेगा रात्रि 11:09 तक तत्प्श्चात उत्तराफाल्गुनी
योग – अतिगण्ड रहेगा प्रातः 07:20 तक तत्प्श्चात सुकर्मा
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 07:00
सूर्यास्त – 18:11
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – वैलेंटाइन दिवस
read also:राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने लगाई संगम में श्रद्धा की डुबकी
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– ओफ्फिशल ट्रिप पर जाने के योब बनते हैं। प्रॉपर्टी संबंधित कोई डील फाइनल होने से मन खुश हो सकता है। निवेश से मनचाहा लाभ मिलने की संभावना है।
भाग्यांक 2
– आय में वृद्धि होटी दिख् रही है। प्रोमोशन के योग बन रहे हैं। लव लाइफ शानदार रहने वाली है। करियर में सफलता मिल सकती है। कोर्ट के मामले से राहत मिल सकती है। वैवाहिक जिंदगी अछि रहेगी।
read also:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का जोधपुर दौरा, प्रमुख अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
भाग्यांक 3
– शिक्षा के क्षेत्र में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रेम विवाह की सौगात मिलने का समय आ गया है। रोजगार की तालाश कर रहे रोगों को किसी दूसरी नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। व्यापार की योजनाएं सभी सफल होंगी। विदेशी यात्रा के योग बनेंगे।
भाग्यांक 4
– विपक्षी आज आपकी मासूमियत का फायदा उठा सकता है, इसलिए सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। घर में किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ नए कार्य की शुरुआत आज कर सकते हैं। आपको इनकम को बढ़ाने के कई अवसर मिलेंगे।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– व्यापार में काम की अधिकता रहने के कारण तनाव बना रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। धन लाभ की प्राप्ति संभव है। आज अचानक घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
भाग्यांक 6
– ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के वेतन में वृद्धि होगी। परिवार के साथ कोई खेल खेलने या घूमने की योजना सकते है। आज भाग्य का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होने से आपके कार्यों में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी। लव लाइफ शानदार रहेगी।
भाग्यांक 7
– आज कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। प्रॉपर्टी को लेकर भाइयों से अनबन होने की संभावना है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। निवेश करने से पहले किसी से सलाह अवश्य लें।
read also: महाकुंभ में 50 से अधिक देशों के पर्यटक पहुंचे, सनातन संस्कृति की कर रहे सराहना
भाग्यांक 8
– आज का दिन आर्थिक मामलों में शानदार रहने वाला है। परिवार का भी पूरा साथ मिलेगा। रिश्ते आपके लिए अहमियत रखेंगे। करियर कारोबार के लिए की गई यात्राएं लाभकारी सिद्ध होंगी। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा।
भाग्यांक 9
– आज आप अपनी बातों से सभी का दिल जीत लेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यापार में धन लाभ होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। स्वास्थ्य समस्याएं समाप्त हो सकती हैं। किसी मित्र से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
“content courtesy Oneworldnews.com”