क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 17 सितम्बर, बुधवार, 2025…

क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 17 सितम्बर, बुधवार, 2025…

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 17 सितंबर 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी रहेगी रात्रि 11:39 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – पुनर्वसु रहेगा प्रातः 06:26 तक तत्प्श्चात पुष्य
योग – परिघ योग रहेगा रात्रि 10:55 तक तत्प्श्चात शिव
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 06:07
सूर्यास्त – 18:24
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – एकादशी का श्राद्ध

read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डॉ ऋषि कुमार शर्मा राज्यस्तरीय सम्मेलन में पेनलिस्ट विशेषज्ञ…

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– लीडरशिप रोल आज गंभीर जिम्मेदारी लाएगा। सरकारी या प्रशासनिक काम में प्रगति होगी। पिता या वरिष्ठ से मार्गदर्शन मिलेगा। थकान और आंखों की समस्या हो सकती है। आज लो-प्रोफाइल रहकर काम पूरा करें, शो-ऑफ से बचें।

भाग्यांक 2

– आज सहयोगी और पार्टनर का सपोर्ट रहेगा। चंद्र और शनि का मेल आपको स्थिरता देगा। परिवार में किसी बड़े मुद्दे पर भावनात्मक समर्थन मिलेगा। नींद का ध्यान रखें। आपकी इमोशनल स्ट्रॉन्गनेस आज आपके ब्रांड को और पावरफुल बनाएगी।

read also:सामाजिक सरोकार में एक कदम आगे जेके सीमेंट, राजकीय स्कूल में ओज़ोन दिवस का आयोजन…

भाग्यांक 3

– शिक्षा, अध्यापन और फाइनेंस से जुड़े कार्यों में आज मेहनत का बड़ा फल मिलेगा। गुरुजन या बुज़ुर्ग का आशीर्वाद आपके लिए वरदान होगा। पाचन और लीवर पर ध्यान दें। आज आपकी इमेज एक आइडियोलॉजिकल गाइड जैसी बनेगी।

भाग्यांक 4

– आज तकनीकी और रिसर्च के कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यवसाय करने वालों को अचानक नया विकल्प मिल सकता है। घर में कोई पुराना मतभेद आज खत्म हो सकता है। ब्लड प्रेशर और स्ट्रेस से बचें। आपकी यूनिक और इनोवेटिव सोच सबको चौंकाएगी।

भाग्यांक 5

– कम्युनिकेशन और बिज़नेस से जुड़े लोगों को आज लाभ होता दिख रहा है। यात्राएँ उपयोगी साबित होंगी। भाई-बहन और दोस्तों का सहयोग मिलेगा। गले और श्वसन पर ध्यान दें। आज आपकी बातों का असर गूंज की तरह चारों तरफ फैलेगा।

read also:वाइब्रेंट गुजरात गरबा एवं डांडिया रास में दिखा गुजरात और मेवाड़ की संस्कृति का अनौखा संगम… अभिनेत्री मंदाकिनी पहुंची आयोजन में…!

भाग्यांक 6

– आज आर्ट, मीडिया, और ब्यूटी इंडस्ट्री में जिम्मेदारियाँ मिलेंगी। अनुशासन से ही कामयाबी प्राप्त होगी। रिश्तों में परिपक्वता और स्थिरता आएगी। शुगर और स्किन पर ध्यान दें। आपकी ग्रेस और जिम्मेदाराना अंदाज़ आज लोगों को भा जाएगा।

भाग्यांक 7

– रिसर्च, मिस्ट्री और एनालिसिस से जुड़े लोगों को आज सफलता मिलेगी। थोड़ा एकांतप्रिय रहेंगे, पर इससे गहरी समझ विकसित होगी। नींद और थकान पर ध्यान दें। आपकी मिस्टिक और स्पिरिचुअल इमेज आज स्ट्रॉन्ग होगी।

read also:आधी रात 58 लाशें बिछा दीं, 5 लड़कियों का गैंगरेप: निजी अंगों में गोली मारी, स्तन काट दिए; दलित नरसंहार के आरोपी 45 लेकिन दोषी 0

भाग्यांक 8

– आज आपका दिन है। मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी से बड़ी सफलता मिलेगी। परिवार और समाज में आपकी राय को अहमियत मिलेगी। जोड़ों और पैरों का ख्याल रखें। आज आप पब्लिक में अपनी सीरियस और ऑथेंटिक इमेज से छा जाएंगे।

भाग्यांक 9

– आज साहस और ऊर्जा से आप कठिन कार्य पूरे करेंगे। प्रतियोगिता में जीत का योग। गुस्से और अधीरता से बचें। चोट या ब्लड प्रेशर से सावधान रहें। आज आप मंच या स्क्रीन पर अपनी पावरफुल इमेज से चमकेंगे।

ज्योतिषीय परामर्श : यदि आप अपनी जन्मकुंडली और ग्रह स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह के लिए WhatsApp करें 8826026945

read also:देहरादून में बादल फटा, अब तक 13 की मौत: 16 लोग लापता; टोंस नदी में ट्रैक्टर बहने से 8 की जान गई

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com