
भारत में पहली बार, जयपुर में होगा मिस फॉरएवर यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले
जयपुर में मिस फॉरएवर यूनिवर्स का भव्य आयोजन
जयपुर के जी स्टूडियो में होगा भव्य आयोजन, फैशन जगत में बनेगा नया इतिहास
जयपुर, dusrikhabar.com। भारत के गुलाबी नगर जयपुर एक बार फिर फैशन और ग्लैमर की दुनिया का गवाह बनने जा रहा है। दिसम्बर 2025 में फॉरएवर मिस यूनिवर्स 2025 ग्रैंड फिनाले का आयोजन सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में होगा। दिसम्बर 2025 में होने वाले इस इवेंट में फॉरएवर मिस इंडिया, मिसेज इंडिया और मिस्टीन इंडिया की क्राउन सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी।
वेन्यू पार्टनर होटल रॉयल आर्किड के साथ फॉरएवर मिस यूनिवर्स के मंच पर देश-विदेश के जाने-माने फैशन डिजाइनर अपना कलेक्शन प्रदर्शित करेंगे, साथ ही वैश्विक स्तर के नामचीन मेकअप आर्टिस्ट भी अपनी स्किल्स को प्रदर्शित करेंगे। इवेन्ट के प्रत्येक प्रतिभागी को वैश्विक पहचान के साथ एक यूनिक आईडी दी जाएगी।
read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 7सितम्बर, रविवार, 2025…
5000 से अधिक मॉडल्स, केवल 250 को मिलेगा फाइनल राउंड का मौका
आपको बता दें कि फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से आयोजित इस मेगा इवेंट में दुनियाभर से 5000 से अधिक मॉडल्स भाग लेंगी। इनमें से केवल 250 प्रतिभागी ही फाइनल राउंड में पहुंच पाएंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर्स अपने कलेक्शन प्रदर्शित करेंगे और वैश्विक मेकअप आर्टिस्ट्स अपनी कला दिखाएंगे।
क्राउनिंग सेरेमनी और विशेष आकर्षण
-
फॉरएवर मिस इंडिया, मिसेज इंडिया और मिस्टीन इंडिया के विजेताओं को मिलेगा क्राउन
-
प्रतिभागियों को ग्लोबल आईडी और सोशल मीडिया लाइव कवरेज
-
विजेताओं को टाइटल टैग, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, बुके और गिफ्ट्स प्रदान किए जाएंगे
-
होटल रॉयल आर्किड होगा वेन्यू पार्टनर
read also:मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल में वेरिकोज वेन्स के प्रति जागरुकता के लिए ‘वेस्कुलर डे’ का आयोजन
ग्रूमिंग और ग्लोबल प्लेटफॉर्म
फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउंडर और सीईओ राजेश अग्रवाल तथा डायरेक्टर जया चौहान व्यक्तिगत मेंटरशिप और प्रोफेशनल ट्रेनिंग देकर प्रतिभागियों के टैलेंट को निखारेंगे। यह आयोजन न केवल फैशन प्रेमियों को वैश्विक पहचान दिलाएगा, बल्कि उन्हें फैशन इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का बड़ा अवसर भी देगा।
इवेंट रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउंडर और सीईओ राजेश अग्रवाल ने बताया कि इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार फॉरएवर स्टार इंडिया की वेबसाइट www.fsia.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस बड़े अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
read also:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 160 नई बसों को दिखाई हरी झण्डी, कैंची धाम तक रोडवेज की सीधी बस सुविधा
जानें क्या है फॉरएवर स्टार इंडिया ?
फॉरएवर स्टार इंडिया (FSIA) ने पिछले वर्षों में कई ऐसे शानदार आयोजन किए हैं जिन्होंने फैशन और ग्लैमर की दुनिया में नई ऊँचाइयाँ स्थापित की हैं। देशभर से प्रतिभाओं को मंच देने वाले इन आयोजनों ने न केवल युवाओं को आत्मविश्वास और पहचान दी, बल्कि भारत को वैश्विक स्तर पर फैशन हब के रूप में भी स्थापित किया।

फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम के 2022 में 300 विजेता
फॉरएवर मिस इंडिया, मिसेज इंडिया और मिस्टीन इंडिया जैसे ब्यूटी पेजेन्ट्स ने हजारों प्रतिभागियों को अपनी खूबसूरती, प्रतिभा और व्यक्तित्व प्रदर्शित करने का मौका दिया। पिछले आयोजनों में देश-विदेश से आई प्रतिभागियों ने अपने हुनर से मंच को जगमगाया। विजेताओं को न केवल ताज पहनाया गया, बल्कि उन्हें ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर करियर बनाने का अवसर भी प्रदान किया गया।
read also:Chandra Grahan 2025: 122 साल बाद चंद्र ग्रहण पर आज पितृ पक्ष का संयोग, कितने बजे से लगेगा ग्रहण
फॉरएवर स्टार इंडिया ने अपने आयोजनों में हमेशा विश्वस्तरीय मानकों को बनाए रखा है। इसमें नामी फैशन डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन प्रस्तुत किए, वहीं प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट्स ने भी अपनी कला से प्रतिभागियों को और निखारा। इन आयोजनों में जजों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, जिनमें फैशन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी जानी-मानी हस्तियाँ शामिल रहीं।

फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउंडर और सीईओ राजेश अग्रवाल तथा डायरेक्टर जया चौहान
पिछले आयोजनों की सबसे खास बात यह रही कि हर प्रतिभागी को एक यूनिक आईडी और ग्लोबल रिकग्निशन दी गई। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इन आयोजनों को लाखों दर्शकों तक पहुँचाया गया, जिससे प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउंडर और सीईओ राजेश अग्रवाल तथा डायरेक्टर जया चौहान ने हर आयोजन को अपनी पर्सनल मेंटरशिप और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के साथ खास बनाया। उनकी दृष्टि और नेतृत्व ने इन आयोजनों को भारत में फैशन और ग्लैमर की दुनिया का सबसे बड़ा मंच बना दिया है।
———-
#MissForeverUniverse2025, #ForeverStarIndia, #JaipurEvents, #BeautyPageant, #FashionShowIndia,
मिस फॉरएवर यूनिवर्स 2025, फॉरएवर स्टार इंडिया, जयपुर फैशन इवेंट, मिस इंडिया, मिसेज इंडिया, मिस्टीन इंडिया, फैशन और ब्यूटी पेजेंट 2025