कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 26 मई 2025
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्दशी रहेगी दोपहर 12:11 तक तत्प्श्चात अमावस्या
नक्षत्र – भरणी रहेगा प्रातः 08:23 तक तत्प्श्चात कृत्तिका
योग – शोभन योग रहेगा प्रातः 07:02 तक तत्प्श्चात अतिगण्ड
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 05:25
सूर्यास्त – 19:11
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – वट सावित्री व्रत, दर्श अमावस्या

read also:भारत-पाक तनाव के दौरान भारतीय सेना के 3000 अग्निवीरों का अकल्पनीय, अद्भुत प्रदर्शन…!
आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज का दिन आपके आत्मबल को मज़बूती देगा। कोई पुराना निर्णय आज सही साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से सम्मान मिलेगा और लोग आपकी सलाह को गंभीरता से लेंगे। पिता या गुरु तुल्य व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा। यदि कोई सरकारी कागज़ी काम लटका हुआ है तो उसमें गति आएगी। पर अहंकार से बचें, विनम्रता से आपकी बात और प्रभावशाली बनेगी।

भाग्यांक 2

– मन थोड़ा भावुक रहेगा, लेकिन यही आपकी ताकत भी बनेगी। आज आपकी कला, संगीत या लेखन में रुचि बढ़ सकती है। रिश्तों में मिठास लाने के लिए पहल करनी होगी। घर में कोई छोटा सा आयोजन या खुशखबरी का माहौल बन सकता है। सेहत पर थोड़ी सावधानी रखें, विशेषकर मानसिक तनाव से बचें।

read also:“मन की बात” में सिर, सिंदूर, शेर, सवारी और शिक्षा पर बोले पीएम, क्यों हुए भावुक…!

भाग्यांक 3

– विद्या, धर्म और परोपकार से जुड़े कामों में मन लगेगा। किसी बुज़ुर्ग या शिक्षक का आशीर्वाद आज खास लाभ देगा। भाग्य पक्ष मज़बूत रहेगा, और रुका हुआ काम गति पकड़ेगा। विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल है, परीक्षा या प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। अहंकार से दूरी बनाएँ।

भाग्यांक 4

– आज का दिन कुछ अप्रत्याशित मोड़ ला सकता है। आप जिस बात से सबसे ज़्यादा डर रहे थे, वहीं आपको नई दिशा दिखा सकती है। तकनीक या शोध से जुड़े लोग उन्नति करेंगे। अति-विश्लेषण से खुद को थकाएं नहीं। छोटे-छोटे निर्णय लें, बड़ी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होगी।

भाग्यांक 5

– आपकी बातों में आज विशेष प्रभाव रहेगा। जो भी कहेंगे, सामने वाला ध्यान से सुनेगा। इसका पूरा लाभ लें। नये क्लाइंट, संपर्क या काम की शुरुआत के लिए दिन उत्तम है। सोशल मीडिया या कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों के लिए लाभ का दिन। यात्रा संभव है, लेकिन सावधानी बरतें।

read also:तेज प्रताप का ‘प्यार’, परिवार का बहिष्कार… एक प्रेम कहानी से लालू फैमिली में आया भूचाल

भाग्यांक 6

– प्रेम, आकर्षण और सौंदर्य आज आपके जीवन का हिस्सा बनेंगे। यदि किसी रिश्ते में तनाव है तो आज सुलह का अच्छा दिन है। खर्च थोड़े बढ़ सकते हैं लेकिन उससे पहले ही धन की आमद भी संभव है। घर की साज-सज्जा या खरीदारी का मन बनेगा। सौम्यता और विनम्रता आपकी चाबी है।

भाग्यांक 7

– आज अंतर्मन की आवाज़ पर ध्यान दें। ध्यान, योग और एकांत में शक्ति मिलेगी। आपकी गुप्त प्रतिभा उभर सकती है। किसी पुराने ज्ञान को फिर से अपनाने का अवसर मिलेगा। तकनीकी या रहस्यमय विषयों में गहरी रुचि हो सकती है। यह आत्मचिंतन और नई शुरुआत का दिन है।

भाग्यांक 8

– परिश्रम आज आपको नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। हालांकि थकावट और तनाव से दो-चार हो सकते हैं, पर आपकी लगन रंग लाएगी। जॉब में प्रमोशन या किसी काम का श्रेय मिल सकता है। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर चलें। नियम, अनुशासन और धैर्य आज के हथियार हैं।

read also: पहली शादी से लेकर तलाक तक…फिर GF की ‘सोशल एंट्री’, पढ़िए तेज प्रताप की पूरी कहानी

भाग्यांक 9

– कोई नया कार्य आरंभ करना हो तो आज बढ़िया समय है। गुस्से को थोड़ा काबू में रखें, वरना संबंधों में खटास आ सकती है। स्पोर्ट्स, आर्मी या डिफेंस से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभकारी है। दूसरों की मदद करेंगे तो दिन और बेहतर बनेगा।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com