11 महीने, 9वीं राजस्थान यात्रा, क्या चाहते हैं मोदी…?

11 महीने, 9वीं राजस्थान यात्रा, क्या चाहते हैं मोदी…?

राजस्थान में लहर, क्या वाकई हो रहा परिवर्तन? (PM Modi)

मोदी मतलब गारंटी पूरी, मैं जो कहता हूं वो करके दिखाता हूं: (PM Modi)

 

जयपुर। (PM Modi) राजस्थान में चुनावी सभा के जरिए भाजपा में फिर से जान फूंकने के लिए पीएम मोदी की जयपुर में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार साढ़े चार साल में कुछ नहीं कर पाई। लेकिन मैं जनता को जो कहता हूं वही करके भी दिखाता हूं, मैं हवा में बातें नहीं करता, इसलिए मेरी गारंटी में दम हमेशा दम होता है।

राजे का राजनीतिक भविष्य फिर संकट में…!

मोदी और राजे जयपुर में मंच पर एक साथ

(PM Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर के चुनावी दौरे पर स्पष्ट कर दिया किया वे किसी को सत्ता हाथ में नहीं देंगे। चुनाव तो कमल के निशान ही लड़ा जाएगा। ऐसे में वसुंधरा राजे खेमे का बड़ा झटका लगा है। हालांकि वसुंधरा राजे मंच पर पीएम मोदी के बगल वाली सीट पर बैठी नजर जरूर आईं लेकिन उनके चेहरा बता रहा था कि वे ना उम्मीद नहीं हुई हैं।

Read Also:पीएम मोदी की सभा को भव्य बनाने की तैयारी…!

सनातन को खत्म करने की साजिश

कांग्रेस को पीएम मोदी ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ करना नहीं चाहती, देश का विकास करने के लिए लंबा समय मिला लेकिन सिर्फ अपना विकास किया। पीएम मोदी ने नेशनल कांग्रेस के गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को मिटाना चाहता है। लेकिन उन्हें पता नहीं जनता सब समझती है जल्द ही वे खुद जड़ से उड़ख जाएंगे।

राजस्थान में कमल खिलाना चाहती है जनता

(PM Modi) पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को यह याद रखना होगा कि मोदी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। भाजपा की सरकार आते ही राजस्थान में पेपर लीक करने वाले सलाखों के पीछे होंगे। क्योंकि जनता ने अब ठान लिया है वो कांग्रेस को हटाकर राजस्थान में कमल का फूल खिलाएगी।

Read Also: कांग्रेस ने छोड़ा अपना शगूफा, क्या है मास्टर प्लान…!

राजस्थान में उद्योगपति भी अब आने से कतराने लग हैं, और हो भी क्यों न जहां सरेआम गलाकाट कर हत्या दी जाती है ऐसे प्रदेश में भला कौन निवेश करना चाहेगा। पीएम मोदी ने अपने पूरे भाषण में हर मामले में कांग्रेस की साख पर सवाल उठाए बल्कि हर मामले में कांग्रेस को पटखनी दी।

महिलाओं को हमने दिलाया 33फीसदी आरक्षण, तीन तलाक से मुक्ति

 महिलाओं के आरक्षण पर पीएम मोदी बोले आज मैं ऐसे समय पर राजस्थान आया हूं जब पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। भारत चांद की उस सतह पर पहुंच गया है जहां दुनिया का कोई भी देश नहीं पहुंच पाया है। महिलाओं को सरकार से 33 फीसदी आरक्षण की आस थी और हमारी सरकार ने महिलाओं की इस आस को पूरा किया है। लेकिन ये काम कांग्रेस 30 साल में भी पूरा नहीं कर पाई।

Read Also: PM मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर दिया 18 ट्रेंडों का तोहफा!

जब नीयत साफ हो, खुद पर भरोसा हो तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। (PM Modi) हमारी सरकार ने पेंशन के नाम पर 70 हजार करोड़ उन तक पहुंचाए हैं वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 500करोड़ रुपए ही खर्च किए थे। मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया था और उसे पूरा भी किया। वहीं तीन तलाक पर कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के हमारी सरकार ने आंसू पौंछे हैं।

किसानों के वादे अभी तक अधूरे

मोदी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर कहा कि इन्होंने पांच साल में किसानों से जो वादे किए वो भी पूरे नहीं किए। किसान आज भी अपनी फसल का पूरा दाम नहीं पा रहे हैं। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है जल्द ही प्रदेश में भाजपा की सरकार आ रही है। आपकी सारी चिंताएं खत्म हो जाएंगी।

सरकार का पाप का घड़ा अब भर चुका है…!

(PM Modi) पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि जनता भी अब त्राहिमाम करने लगी है। गहलोत सरकार के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। गहलोत सरकार आतंकियों पर मेहरबान नजर आती है। तभी तो प्रदेश में सरेआम हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। भ्रष्टाचार इतना की अपनी ही सरकार के मंत्री की न सिर्फ कुर्सी छीनी बल्कि उसे पार्टी से भी निकाल दिया और अब उस पर कार्रवाई की धमकियां दी जा रही हैं। विधानसभा में दिखाई गई लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे छिपे हैं।

Read Also: सोशल मीडिया पर बूंदी की बेटी-बहु ट्रेंड में…!

पीएम मोदी के दौरे की बड़ी बातें :- 

वसुंधरा राजे को लेकर आज कुछ नहीं बोले पीएम मोदी 

राजे का साइडलाइन होता देख समर्थकों में नाराजगी

गहलोत सरकार को पूरी तरह बताया फेलियर

कांग्रेस के गठबंधन को बताया घमंडिया, बोले सनातन को खत्म करना चाहती कांग्रेस

पीएम बोले राजस्थान में चिंता की जरूरत नहीं इस बार बनने जा रही भाजपा सरकार

मैंने जो वादे किए वो निभाए यानि मोदी है तो गारंटी पूरी होने की भी गारंटी

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com