‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ विजन को मिला नया आयाम — उदयपुर में राष्ट्रीय पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन संपन्न

‘वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन’ विजन को मिला नया आयाम — उदयपुर में राष्ट्रीय पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन संपन्न

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले — सम्मेलन के सुझाव बनेंगे पर्यटन विकास का रोडमैप

32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने साझा किए वैश्विक पर्यटन संभावनाओं के प्रस्ताव

सिक्किम, झारखंड और ओडिशा के प्रेजेंटेशन ने खींचा सबका ध्यान — ईको, ट्राइबल और स्पिरिचुअल टूरिज्म पर फोकस

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर, dusrikhabar.com। झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन सत्र में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सम्मेलन में मिले सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन” को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और राज्य सरकार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान प्राप्त सुझावों और प्रस्तुतियों को आगामी केंद्रीय बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में कम से कम एक ऐसा पर्यटन स्थल वैश्विक मानदंडों के अनुरूप विकसित करें जो भारत को विश्व पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाए। शेखावत ने कहा कि राज्य सरकारें चाहें तो इस कार्य में अनुभवी कंसल्टेंट्स और निजी भागीदारों की मदद ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने और नीतिगत बदलाव की दिशा में यह सम्मेलन निर्णायक भूमिका निभाएगा।

सम्मेलन में 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने पर्यटन प्रस्ताव और प्रेजेंटेशन साझा किए। इनमें सिक्किम, झारखंड, त्रिपुरा, ओडिशा, तेलंगाना, मिजोरम और लक्षद्वीप जैसे राज्यों की प्रस्तुति विशेष रूप से सराही गई।

सिक्किम के पर्यटन मंत्री छिरिंग थेंडुप भूटिया ने बताया कि राज्य में “कंचनजंगा एक्सपीरियंस सेंटर” विकसित किया जा रहा है, जो ईको-टूरिज्म और ट्रेकिंग प्रेमियों के लिए नया आकर्षण बनेगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम को ‘ईको-फ्रेंडली और पॉलीथिन-फ्री टूरिज्म डेस्टिनेशन’ के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने “स्टैच्यू ऑफ स्ट्रेंथ” परियोजना का विवरण साझा किया। यह रांची से 22 किमी दूर विकसित किया जाएगा, जो राज्य के ट्राइबल कल्चर, लोककला और प्राकृतिक सुंदरता को विश्व स्तर पर पहचान दिलाएगा।

ओडिशा के पर्यटन सचिव बलवंत सिंह ने “पुरी-कोणार्क-चिलिका सर्किट” की योजना प्रस्तुत की, जिसमें आध्यात्मिकता और नेचर टूरिज्म का सुंदर मिश्रण है। उन्होंने बताया कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क का सूर्य मंदिर, और चिलिका झील राज्य के प्रमुख पर्यटन केंद्र हैं।

तेलंगाना, मिजोरम और लक्षद्वीप ने भी अपनी अनूठी भौगोलिक और सांस्कृतिक विशेषताओं पर आधारित योजनाओं को प्रस्तुत किया। सम्मेलन के अंत में शेखावत ने सभी राज्यों को धनतेरस, दीपावली और भाईदूज की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत सरकार आने वाले वर्षों में पर्यटन को ग्लोबल इकोनॉमी का प्रमुख स्तंभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जोधपुर जैसलमेर हाईवे हादसे पर जताई संवेदनाएं 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शेखावत ने कहा, “हम सब मिलकर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें।”

———- 

Udaipur Tourism Summit, One State One Global Destination, Gajendra Singh Shekhawat, Diya Kumari, Narendra Modi Tourism Vision, Sikkim Tourism, Jharkhand Tourism, Odisha Tourism, India Tourism Development, National Tourism Policy, Ministry of Tourism, India Tourism,#UdaipurTourismConference, #OneStateOneDestination, #GajendraSinghShekhawat, #DiyaKumari, #IndiaTourism, #RajasthanTourism, #GlobalTourism, #ModiVision, #TravelIndia, #TourismDevelopment,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com