श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO 22 दिसंबर से खुलेगा, ₹38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO 22 दिसंबर से खुलेगा, ₹38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO 22 दिसंबर को 

NSE इमर्ज पर होगी लिस्टिंग

मसाला उद्योग में श्याम ब्रांड की मजबूत पहचान

मसाला उद्योग की कंपनी निवेशकों के लिए खोलेगी अवसर

निवेशकों के लिए शेयर आवंटन का ब्रेकअप, एंकर निवेशकों के लिए खास मौका

IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, dusrikhabar.com। भारत के तेजी से बढ़ते खाद्य प्रसंस्करण और मसाला उद्योग से जुड़ी श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 22 दिसंबर 2025, सोमवार से लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है। यह आईपीओ NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा।

IPO का पूरा विवरण एक नजर में

  • कुल इश्यू साइज – 54,98,000 इक्विटी शेयर

  • फेस वैल्यू – ₹10 प्रति शेयर

  • प्राइस बैंड – ₹65 से ₹70 प्रति शेयर

  • IPO साइज – ₹38.49 करोड़ (ऊपरी प्राइस बैंड पर)

  • लॉट साइज – 2,000 इक्विटी शेयर

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 17 दिसम्बर, बुधवार, 2025

निवेशकों के लिए शेयर आवंटन संरचना

  • एंकर निवेशक – अधिकतम 15,60,000 शेयर

  • QIB (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर) – अधिकतम 10,44,000 शेयर

  • NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) – न्यूनतम 7,86,000 शेयर

  • रिटेल निवेशक (RII) – न्यूनतम 18,28,000 शेयर

  • मार्केट मेकर – अधिकतम 2,80,000 शेयर

IPO टाइमलाइन

  • एंकर पोर्शन खुलेगा – 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार)

  • IPO ओपन डेट – 22 दिसंबर 2025 (सोमवार)

  • IPO क्लोज डेट – 24 दिसंबर 2025 (बुधवार)

read also:Rajasthan Healthcare में महात्मा गांधी अस्पताल ने जोड़ा नया अध्याय, ड्रोन से पहुंचेगी दवा और ब्लड

IPO से जुटाई राशि का उपयोग कहां होगा

कंपनी ने बताया कि IPO से प्राप्त शुद्ध राशि का उपयोग इन प्रमुख कार्यों में किया जाएगा—

  • बढ़ती कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने में

  • कुछ बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान / पूर्व-भुगतान में

  • ब्रांड निर्माण और मार्केटिंग खर्च में

  • मौजूदा विनिर्माण इकाई में नई मशीनरी लगाने हेतु

  • सोलर रूफटॉप प्लांट की खरीद और स्थापना

  • सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए

read also:“डेयरी के स्वर्णिम दो वर्ष : ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सशक्त उत्कर्ष” पुस्तक का विमोचन

कंपनी प्रोफाइल: मसालों से लेकर सीज़निंग तक मजबूत पोर्टफोलियो

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड अपने प्रमुख ब्रांड ‘SHYAM’ के तहत विभिन्न प्रकार के मसालों, किराना उत्पादों, जड़ी-बूटियों और सीज़निंग का निर्माण और प्रसंस्करण करती है। कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार की योजना पर काम कर रही है।

मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया

रामावतार अग्रवाल, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा- “हमारे लिए यह IPO श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह पूंजी हमें कार्यशील पूंजी बढ़ाने, ब्रांड दृश्यता मजबूत करने, मशीनरी उन्नयन और सोलर रूफटॉप सिस्टम में निवेश करने में मदद करेगी, जिससे दीर्घकालिक और सतत विकास को गति मिलेगी।”

read also:प्रशांत-कार्तिक 14-14 करोड़ में बिके, आकिब को 8.40 करोड़… 6 अनकैप्ड प्लेयर्स ने लूटी महफिल

अशोक होलानी, डायरेक्टर – होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि “तेजी से उभरते भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कंपनी की मजबूत स्थिति इस IPO को खास बनाती है। यह इश्यू संचालन क्षमता, स्केल और दीर्घकालिक मूल्य निर्माण को और मजबूत करेगा।”

IPO से जुड़ी प्रमुख संस्थाएं

  • बुक रनिंग लीड मैनेजर – होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड

  • रजिस्ट्रार टू द इश्यू – बिगशेयर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड

————- 

#ShyamDhaniIPO, #IPOnews, #SMEIPO, #NSEEmerg, #FoodProcessingIndustry, #SpiceBusiness, #StockMarketNews, Shyam Dhani Industries IPO, IPO 2025, NSE Emerge IPO, Spice Industry IPO, Food Processing IPO, SME IPO India

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com