MNIT जयपुर का 19वां दीक्षांत समारोह 11 को, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि…

MNIT जयपुर का 19वां दीक्षांत समारोह 11 को, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि…

एमएनआईटी जयपुर के 19वां दीक्षांत समारोह

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य और राजस्थान के सीएम भजनलाल होंगे विशिष्ट अतिथि

दीक्षान्त समारोह में 1385 विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियां, 153 को पीएच.डी. की उपाधि

27% छात्राएं और 30 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थी बनेंगे दीक्षांत समारोह का गौरव

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com।  मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर का 19वां दीक्षांत समारोह आगामी शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे ओपन एयर थिएटर (OAT) में होगा। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 10 अक्टूबर, शुक्रवार, 2025…

एमएनआईटी जयपुर निदेशक प्रोफेसर नारायण प्रसाद पादी

एमएनआईटी के निदेशक प्रोफेसर नारायण प्रसाद पादी ने गुरुवार को कैंपस परिवार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस प्रेसवार्ता में संस्थान निदेशक ने बताया कि सत्र 2024-25 के कुल 1385 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें 828 स्नातक, 404 स्नातकोत्तर और 153 डॉक्टरेट डिग्रियाँ (पीएच.डी.) शामिल हैं — यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

read also:राजस्थान पर्यटन की मासिक ‘अनहद’ श्रृंखला में उस्ताद शुजात हुसैन खान होंगे मुख्य आकर्षण…

इस वर्ष 769 बी.टेक, 59 बी.आर्क, 228 एम.टेक, 16 एम.प्लान, 105 एम.एससी और 55 एम.बी.ए. की डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी। विशेष रूप से, 27% छात्राएँ और 30 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थी उपाधि प्राप्त करेंगे, जो संस्थान की समावेशी शिक्षा नीति को दर्शाता है।

स्वर्ण पदक और विशेष उपलब्धियां:

इस वर्ष 20 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। निदेशक का स्वर्ण पदक यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के छात्र विदित अवस्थी को मिलेगा। गौरतलब है कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आधी संख्या छात्राओं की है।

read also:शानदार डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ महिंद्रा ने पेश की नई बोलेरो और बोलेरो नियो रेंज…

अंतरराष्ट्रीय पहचान और शोध उपलब्धियां:

एमएनआईटी जयपुर ने इस वर्ष अपने NIRF रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार करते हुए उत्तरी भारत के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दर्जा प्राप्त किया है। संस्थान ने पहली बार NIRF अनुसंधान श्रेणी में प्रवेश किया और देशभर में 42वां स्थान हासिल किया।

इस वर्ष संस्थान के शिक्षकों को ₹21 करोड़ की 32 अनुसंधान परियोजनाएं, ₹13.67 करोड़ मूल्य की 249 परामर्श परियोजनाएं और 13 पेटेंट प्राप्त हुए हैं। साथ ही, ISRO द्वारा ₹5.68 करोड़ की 41 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं।

संस्थान ने भारतीय सेना, परमाणु ऊर्जा विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ सस्केचेवान (कनाडा) और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के साथ कई महत्वपूर्ण एमओयू भी हस्ताक्षरित किए हैं।

read also:पूरन कुमार केस: DGP समेत 13 अफसरों पर FIR, सुसाइड नोट में IPS ने लगाए थे गंभीर आरोप

एमएनआईटी जयपुर प्रेसवार्ता 19 वां दीक्षांत समारोह

प्लेसमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर:

सत्र 2024-25 में 240 से अधिक कंपनियों ने एमएनआईटी में कैंपस भर्ती की, जिनमें 852 विद्यार्थियों का चयन हुआ। स्नातक छात्रों को मिला सर्वाधिक पैकेज ₹64 लाख प्रति वर्ष, जबकि औसत पैकेज ₹12.43 लाख प्रति वर्ष रहा।

जुलाई 2025 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 320-बेड वाले चंद्रशेखर छात्रावास का उद्घाटन किया था। अब 600-बेड वाले नीलाचल छात्रावास का निर्माण जारी है, जिसमें दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी।

read also:होमगार्ड्स की रोटेशन ड्यूटी खत्म करने के कोर्ट के निर्देश: हर महीने न्यूनतम 22 दिन का काम, महंगाई भत्ता देने का भी मुख्य सचिव को आदेश

ग्रीन कैंपस और नवाचार की दिशा में कदम:

एमएनआईटी जयपुर को IGBC ग्रीन कैंपस प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है। संस्थान का लक्ष्य 2026 तक “नेट जीरो कैंपस” बनने का है। इसके लिए सौर ऊर्जा, कचरा पुनर्चक्रण, इलेक्ट्रिक व्हीकल सुविधाएं और ऊर्जा-कुशल भवन विकसित किए जा रहे हैं।

संस्थान छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए वेलनेस कैंप, परामर्श सत्र और शिक्षक-छात्र संवाद कार्यक्रम लगातार आयोजित कर रहा है।

————

एमएनआईटी जयपुर दीक्षांत समारोह, MNIT Convocation 2025, धर्मेंद्र प्रधान, भजनलाल शर्मा, MNIT Placement 2025, NIRF Ranking MNIT Jaipur, Green Campus MNIT, PhD Awards MNIT, Malaviya National Institute of Technology Jaipur, #MNITJaipur, #Convocation2025, #DharmendraPradhan, #RajasthanNews, #EducationNews, #EngineeringCollegesIndia, #NIRFRanking, #GreenCampus, #PhDAwards, #MNITAchievements,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com