
राजस्थान के इन IAS, RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर, 20 अप्रेल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अधिकारियों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक सुबह से इन अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।
Read also:लोकसभा चुनावों के पहले चरण में कहां, कितना मतदान, फाइनल आंकड़े…!
IAS अधिकारी कुमार पाल गौतम का जन्मदिन आज
आयुक्त, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं कुमार पाल गौतम।
RAS अधिकारी दिनेश चंद धाकड़ का जन्मदिन आज
अतिरिक्त. कलेक्टर एवं अपर. जिला मजिस्ट्रेट, केकड़ी के पद पर कार्यरत हैं दिनेश चदं धाकड़।
Read also:क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से…
RAS अधिकारी अनुज भारद्वाज का जन्मदिन आज
सहायक. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं अनुज भारद्वाज।
RAS अधिकारी दीपक सिंह खटाना का जन्मदिन आज
उप आयुक्त जेडीए, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं दीपक सिंह खटाना।
Read also:“नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
RAS अधिकारी संजू शर्मा का जन्मदिन आज
अतिरिक्त निदेशक (अस्पताल एडीएम)-1, राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस), मुख्यालय, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं संजू शर्मा।
RAS अधिकारी लेखा राम का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, मूंडवा, नागौर के पद पर कार्यरत हैं लेखाराम मूंडवा।
RAS अधिकारी सुश्री मनीषा का जन्मदिन आज
फिलहाल अवकाश पर चल रहीं मनीषा अलवर जिले से ताल्लुक रखती हैं।
Read also:लोकतंत्र के महापर्व में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान आज
RSS अधिकारी मनीष कुमार सैनी का जन्मदिन आज
अनुभाग अधिकारी, कार्मिक विभाग (बी-3/फर्नीचर स्टोर), जयपुर के पद पर कार्यरत हैं मनीष कुमार सैनी।
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।