
काँग्रेस का मतलब कुशासन -जे पी नड्डा
कांग्रेस का मलतब है लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार और कुशासन
गहलोत सरकार गृह लूट सरकार
सवाई माधोपुर। चुनाव क्या आए सभी राजनीतिक दलों का ताबड़तोड़ हमला, आरोप-प्रत्यरोप और न जानें कितनी तरह की बातें सभी करते नज़र आ रहे हैं। यहाँ तक कि सोशल मीडिया पर भी अनेकानेक पोस्ट इन्हीं बातों को लेकर वाइरल हो रहे हैं। राजस्थान में सवाई माधोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार गृह लूट सरकार है।
यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे फिर क्या बड़ा करने जा रहीं ?
गहलोत सरकार भ्रष्टाचार करके दिल्ली के आकाओं को खुश करने के काम करती है और राजस्थान के विकास को दरकिनार कर दिया है। इनका उसूल है भ्रष्टाचार करो और भ्रष्टाचार करने वालों को खुली छूट दो। यहाँ पहुंचा जन सैलाब इस बात का संकेत है कि खबरदार गहलोत अब आपके जाने की बारी है क्यों कि जनता ने की तैयारी है। कांग्रेस का मलतब है लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार, कांग्रेस का मतलब है कुशासन।
राजस्थान अब बलात्कार अत्याचार के लिए पहचाना जाता है और बेटियों के साथ जैसा अपमान हो रहा है वो राजस्थान सहने वाला नहीं। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है क्योंकि युवा परीक्षा बाद में देता है लेकिन बैकडोर से एंट्री पहले हो जाती है।
यह भी पढ़ें:रामदेवरा में परिवर्तन यात्रा सभा स्थल का भूमि पूजन!
नड्डा ने कहा कि ये सारे मिलकर मोदी को क्यों हटाना चाहते हैं ? क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें अपना परिवार बचाना है, मोदी रहेगा तो वो परिवारवाद चलने नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी परिवारवादी पार्टी हो गई है और सोनिया बार बार राहुल गांधी का लॉन्च और रिलॉन्च कर क्या करना चाह रही हैं ये जनता से छुपा नहीं है।
