कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 27 जनवरी 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी रहेगी रात्रि 08:34 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – मूल रहेगा प्रातः 09:02 तक तत्प्श्चात पूर्वाषाढ़ा
योग – हर्षण रहेगा रात्रि 01:57 तक तत्प्श्चात वज्र
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 07:12
सूर्यास्त – 17:56
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – मेरु त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
read also:RCDF में प्रशासक-प्रबंध संचालक IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण…
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– धन की स्थिति में सुधार आएगा। अपने सभी कार्य सावधानी से करें, कुछ गड़बड़ का अंदेशा है। भाई-बहिन से विवाद/ बहस न करें। जीवनसाथी का सहयोग निलेगा। सन्तान की ओर भी ध्यान देना होगा।
read also: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चौगान स्टेडियम और सचिवालय में फहराया तिरंगा…
भाग्यांक 2
– व्यवसाय में उन्नति मिलेगी। जितनी मेहनत करेंगें उतना फल भी मिलेगा। किसी बात को लेकर असन्तोष अथवा तनाव रह सकता है।
भाग्यांक 3
– मान सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। परिवार से हर कार्य में सहयोग मिलेगा। धन के लेन देन में चौकस रहें। कॉम्पिटिशन में सफलता मिलेगी। लोन लेने से बचें।
भाग्यांक 4
– प्रॉपर्टी व वाहन से सम्बंधित मामलों में दिन शुभ रहेगा। पाचन तंत्र का ख्याल रखें। परिवार में खुशी का मौहौल बना कर रखना अच्छा रहेगा।
read also: गणतंत्र दिवस पर फिक्की फ्लो ने हस्तशिल्प-हथकरघा को प्रोत्साहन देकर मनाया जश्न…
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– अध्यात्म की ओर रुझान रहेगा। आफिस में आपके काम की प्रशंसा होती दिख रही है। अतिथियों के आगमन से मन मे नई उमंग आएगी।
भाग्यांक 6
– आज अपने काम से काम रखें। सहकर्मी नाराज होता दिख रहा है। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आय से अधिक खर्च होता दिख रहा है। ध्यान अथवा साधना करने से बहुत से संकट टल जायेंगें।
भाग्यांक 7
– आज जो भी मुह से बात निकालें, सोच समझ कर निकालें अन्यथा नुकसान हो सकता है। सहकर्मियों से सम्बन्ध अच्छे बना कर रखने में ही समझदारी रहेगी।
read also: 730 टैंकों-मिसाइलों की धमक, राज्यों की झांकी… देखें गणतंत्र दिवस परेड की तस्वीरें
भाग्यांक 8
– आज कलात्मक कार्यों में रुचि रहेगी। प्रेम सम्बन्ध रिश्ते में बदल सकते हैं। आफिस में जिम्मेदारियां बढ़ सकतीं हैं।
भाग्यांक 9
– प्रॉपर्टी के काम और हस्ताक्षर बहुत सोच समझ के करें। हर डॉक्यूमेंट को दो से तीन बार ध्यान से पढ़ें। प्रेम प्रसंग और गहरे होंगें, मजबूत होंगे। सन्तान की तरफ ध्यान देने की जरूरत है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
“content courtesy Oneworldnews.com”