कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक(Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन
दिनांक – 22 सिंतबर 2024
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी रहेगी दोपहर 03:43 तक तत्प्श्चात षष्ठी
नक्षत्र – कृत्तिका रात्रि 11:02 तक तत्प्श्चात रोहिणी
योग – हर्षण प्रातः 08:18 तक तत्प्श्चात वज्र
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 06:10
सूर्यास्त – 18:17
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – पंचमी का श्राद्ध
read also: कर्मचारियों नहीं कर पाएंगे सार्वजनिक बयानबाजी, सरकार ने कसी लगाम…!
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज किसी कार्य को लेकर यात्रा पर जाना पड़ेगा। धन के लिए बनाई गई योजना लाभ देगी। व्यापार में आप अच्छा नाम कामाएंगे। इस दौरान आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की प्लानिंग कर सकते हैं।
read also: भीलवाड़ा में जल्द बनेगा टेक्सटाइल पार्क: दिया कुमारी
भाग्यांक 2
– अपने खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा। कुछ घटनाएं दिनचर्या और जीवन में परिवर्तन ला सकती हैं। धन की योजना में निवेश करेंगे। व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है।
भाग्यांक 3
– नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय थोड़ा कठिन रहेगा। इस दौरान अपने घरेलू मुद्दों को घर में ही सुलझाएं।विद्यार्थी किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
भाग्यांक 4
– आज किसी यात्रा पर जाना होगा, जो आपके लिए लाभ से भरी होगी। माता पिता के आशीर्वाद से व्यापार में तरक्की होगी। किसी खास दोस्त से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
read also:16 सनातनी मंत्र, जो मन को शांति और सदविचार देते हैं…
भाग्यांक 5
– आज आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश को करेंगे। जीवनसाथी का साथ बना रहेगा। इस दौरान आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा, तभी लाभ मिलेगा।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। घर में किसी नई वस्तु का आगमन होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
read also: भारत में रिलीज हो रही पाकिस्तानी फिल्म, किसने दी चेतावनी, कहा-हाथ पैर तोड़ देंगे…?
भाग्यांक 7
– आपको निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। इस दौरान आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन होगा।
भाग्यांक 8
– आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज अटका हुआ धन वापस मिलने की संभावना हैं। आज आप असमंजस की स्थिति में है। व्यापारिक निर्णय लेने में कठिनाई आ सकती है।
read also: जयपुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड, वॉर्डन पर संगीन आरोप…!
भाग्यांक 9
– परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। आज आप अपने घर के रिनोवेशन को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।