
राजस्थान के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर। (Birthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक से अफसरों को फोन पर बधाई मिल रही है।
IAS अफसर हेमंत कुमार गेरा का जन्मदिन आज
प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं हेमंत कुमार गेरा।
IAS अफसर सिद्धार्थ महाजन का जन्मदिन आज
संयुक्त सचिव, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर कार्यरत हैं सिद्धार्थ महाजन।
read also: लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र अब 21 वर्ष , इससे पहले शादी अवैध…!
IAS अफसर सालुंखे गौरव रवीन्द्र का जन्मदिन आज
उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट, माउंट आबू (सिरोही) के पद पर कार्यरत हैं सालुंखे गौरव रवीन्द्र।
IPS अफसर योगेश यादव का जन्मदिन आज
उप पुलिस महानिरीक्षक, सी.आई.डी. (सी.बी.), पुलिस मुख्यालय, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं योगेश यादव।
IPS अफसर अनिल कुमार का जन्मदिन आज
पुलिस अधीक्षक, सिरोही के पद पर कार्यरत हैं अनिल कुमार।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
RAS अफसर रजनी सी. सिंह का जन्मदिन आज
फिलहाल पद स्थापन की प्रतीक्षा में हैं रजनी सी. सिंह।
RAS अफसर तूलिका सैनी का जन्मदिन आज
जिला आपूर्ति अधिकारी (प्रथम), जयपुर के पद पर कार्यरत हैं तूलिका सैनी।
RAS अफसर जयपाल सिंह राठौड़ का जन्मदिन आज
डीवाई. आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर के पद पर कार्यरत हैं जयपाल सिंह राठौड़।
read also: बलात्कार पर नया कानून लाएगी बंगाल सरकार
RAS अफसर कुलदीप सिंह शेखावत का जन्मदिन आज
उपखण्ड अधिकारी, मसूदा (ब्यावर) के पद पर कार्यरत हैं कुलदीप सिंह शेखावत।
RAS अफसर सुश्री कौशल्या बिश्नोई का जन्मदिन आज
प्रशिक्षणाधीन एचसीएम रीपा, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं सुश्री कौशल्या बिश्नोई।
RAS अफसर सुश्री कल्पना का जन्मदिन आज
प्रशिक्षणाधीन एचसीएम रीपा, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं सुश्री कल्पना।
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार के सभी साथियों के भविष्य की कामना करती है।