
राजस्थान के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर। (Birthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक से अफसरों को फोन पर बधाई मिल रही है।
read also: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज…
IAS अफसर डॉ. पृथ्वीराज का जन्मदिन आज
सचिव, सरकार, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं डॉ पृथ्वीराज।
IAS अफसर अंशदीप का जन्मदिन आज
आयुक्त, आबकारी विभाग एवं पदेन निषेध निदेशक, उदयपुर के पद पर कार्यरत हैं अंशदीप।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
IAS अफसर महावीर प्रसाद मीणा का जन्मदिन आज
प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं महावीर प्रसाद मीणा।
IAS अफसर हनुमान मल ढाका का जन्मदिनआज
फिलहाल पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत हैं हनुमानमल ढाका।
IPS अफसर विकास शर्मा का जन्मदिन आज
पुलिस उप महानिरीक्षक, एसएसबी, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं विकास शर्मा।
read also: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर किसने, कहां किया ध्वजारोहण?
RAS अफसर लोकेश कुमार गौतम का जन्मदिन आज
अतिरिक्त. कलेक्टर एवं अपर. जिला मजिस्ट्रेट, अजमेर के पद पर कार्यरत हैं लोकेश कुमार गौतम।
RAS अफसर विनय पाठक का जन्मदिन आज
अतिरिक्त. कलेक्टर एवं अपर. जिला मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ के पद पर कार्यरत हैं विनय पाठक।
RAS अफसर ब्रह्मलाल जाट का जन्मदिन आज
अतिरिक्त. कलेक्टर एवं अपर. जिला मजिस्ट्रेट, धौलपुर के पद पर कार्यरत हैं ब्रह्मलाल जाट।
read also: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
RAS अफसर रामजी भाई कलबी का जन्मदिन आज
उपखण्ड अधिकारी, बालेसर (जोधपुर ग्रामीण) के पद पर कार्यरत हैं रामजी भाई कलबी।
RSS (राजस्थान सचिवालय सेवा) अफसर दीपक टिक्कीवाल, जितेंद्र गौड और रत्नेश कुमार शर्मा का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार के सभी साथियों के भविष्य की कामना करती है।
read also: भारत में बढ़ता ओजोन का खतरा, आने वाली पीढ़ी के लिए...