
राजस्थान के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, IPS और RAS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर। (Birthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक से अफसरों को फोन पर बधाई मिल रही है।
read also: वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती, जानिए क्या क्या हुई काट छांट
IAS अफसर भंवर लाल मेहरा का जन्मदिन आज
संभागीय आयुक्त, जोधपुर के पद पर कार्यरत हैं भंवरलाल मेहरा।
IAS अफसर डॉ. रश्मि शर्मा का जन्मदिन आज
पर्यटन निदेशक, राजस्थान सरकार, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं डॉ. रश्मि शर्मा।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यफल…?
IAS अफसर राम प्रकाश का जन्मदिन आज
आयुक्त नगर निगम, उदयपुर के पद पर कार्यरत हैं राम प्रकाश।
IPS अफसर अरशद अली का जन्मदिन आज
पुलिस अधीक्षक, सलूंबर के पद पर कार्यरत हैं अरशद अली।
IPS अफसर अभिषेक शिवहरे का जन्मदिन आज
A.D.C., राज्यपाल, राजस्थान सरकार के पद पर कार्यरत हैं अभिषेक शिवहरे।
read also:एक ही दिन में करीब 2 करोड़ पौधे रोपे, मुख्यमंत्री ने की नई घोषणा
RAS अफसर भंवरलाल मेहरड़ा का जन्मदिन आज
प्रबंध निदेशक, राज. राज्य अल्पसंख्यक मामले, वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं भंवरलाल मेहरड़ा।
RAS अफसर निमिशा गुप्ता का जन्मदिन आज
प्रबंध निदेशक, बीज निगम, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं निमिशा गुप्ता।
RAS अफसर महेश चंद्र मान का जन्मदिन आज
महाप्रबंधक, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं महेश चंद्र मान।
read also:शाही अंदाज में तीज की सवारी, दिया कुमारी बोलीं-नई पीढ़ी भी करे सहभागिता
RAS अफसर प्रियंका बिश्नोई का जन्मदिन आज
सहायक कलेक्टर, जोधपुर के पद पर कार्यरत हैं प्रियंका बिश्नोई।
RAS अफसर सुनील कुमार पीपलीवाल का जन्मदिन आज
एचसीएम रीपा, जयपुर में प्रशिक्षणाधीन हैं सुनील कुमार पीपलीवाल।
read also: विनेश की संन्यास की घोषणा, गुरू बोले समझाएंगे संन्यास न ले।
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार के सभी साथियों के भविष्य की कामना करती है।
Dusrikhabar.com
