
राजस्थान के इन IAS, RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर 12 जून। (Birthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक से अफसरों को फोन पर बधाई मिल रही है।
Read also: आज क्या है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से कैसा रहेगा आपका दिन…
IAS अफसर मेघराज सिंह रत्नू का जन्मदिन आज
निदेशक, साक्षरता एवं सतत शिक्षा, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं मेघराज सिंह रत्नू।
IAS अफसर रुकमणि रियार का जन्मदिन आज
आयुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं रुकमणि रियार।
Read also: पेपर लीक, नकल में बड़ा खुलासा, 60 सरकारी कर्मचारियों को करवाई नकल, अब होगी सभी को जेल…!
IAS अफसर जगजीत सिंह माेंगा का जन्मदिन आज
संयुक्त सचिव राजस्थान, चिकित्सा शिक्षा, राजस्थान जयपुर के पद पर कार्यरत हैं जगजीत सिंह
RAS अफसर शकुन्तला का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, शिवगंज, सिरोही जयपुर के पद पर कार्यरत हैं शकुन्तल
Read also: जम्मू कश्मीर आंतकी हमला पीड़ित परिवार को 50-50लाख रुपए
RSS अफसर शंभुदयाल प्रजापति का जन्मदिन आज
सहायक शासन सचिव, ऊर्जा विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं शंभुदयाल प्रजापति।
RSS हनुमान प्रसाद शर्मा का जन्मदिन आज
अनुभाग अधिकारी, ऊर्जा विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं हनुमान प्रसाद शर्मा।
Read also: गहलोत खेमे में पायलट की सैंध या …?
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।