सट्टा बाजार के मिजाज से भाजपा को झटका, फलौदी सट्टा बाजार में…

सट्टा बाजार के मिजाज से भाजपा को झटका, फलौदी सट्टा बाजार में…

राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार किसके क्या लगा रहा भाव…?

चुनावों में बाजार के सर्वे पर तय होता है प्रत्याशियों का भाव

ज्यादा भाव और कम भाव से कैसे हारते-जीतते हैं प्रत्याशी

स्थानीय जनता और कर्मचारियों और व्यापारियों को क्या होती है इसमें भूमिका

 

विजय श्रीवास्तव। 

जयपुर।  loksabha election 2024: किसी भी चुनावों में सट्टा बाजार (Betting Market) का अपना एक आंकलन होता है और उसी आंकलन के अनुसार विधानसभा/लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के बारे में जनता की राय के बाद प्रत्याशी का भाव तय होता है। ऐसा कहा जाता है कि हर सट्टा बाजार के अपने नियम होते हैं और उन्हीं नियमों के अनुसार बाजार के सर्वे के बाद लोगों की राय और प्रत्याशी की छवि एवं पार्टी की छवि से सट्टा बाजार उनकी रेट फिक्स करता है। जिसके जितने ज्यादा भाव उसका संभावना उतनी ही कम। 

Read also : मोदी नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री, तो फिर कौन, इलेक्शन 2024 के एग्जिट पोल..!

 

केंद्र में सट्टा बाजार किसकी बनवा रहा सरकार 

फलौदी सट्टा बाजार (Betting Market Phalodi) की मानें तो केंद्र में भाजपा 300+  तो NDA 345+सीटें ला सकती हैं वहीं कांग्रेस को 60-65 सीटें मिलने का अनुमान है। 

 

भाजपा की राजस्थान में नहीं होगी हैट्रिक…!  

लोकसभा चुनावों में  इलेक्शन 2024  के परिणामों को लेकर राजस्थान का सट्टा बाजार भी जबरदस्त उछाल पर है। सट्टा बाजार की मानें तो भाजपा (BJP) लगातार तीसरी बार 25 सीटों की हैट्रिक (Hetrick) नहीं कर पाएगी। वहीं 400  पार के भाजपा के सपने सपने ही रह जाएंगे। 

Read also : आज आपके भाग्य में क्या है, जानिए वैदिक पंचांग से…!

 

राजस्थान में फलौदी सट्टा बाजार से भाजपा को झटका, कांग्रेस को राहत

बाड़मेर-  सट्टा बाजार के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati ) के बीच कड़ा मुकाबला है। इसमें भी बेनीवाल को सट्टा बाजार जिता रहा है। 

नागौर- लोकसभा सीट पर ज्योति मिर्धा के भाव ज्यादा हैं वहीं हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की जीत तय मानी जा रही है। अनुमान बेनीवाल के भाव 60 से 70 पैसे हैं वहीं ज्योति मिर्धा के भाव सवा रुपए तक चल रहे हैं। 

चूरू- लोकसभा सीट पर भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां (Rahul Kaswan)को लेकर सट्टा बाजार गर्म है। भाजपा के देवेंद्र झाझड़िया का रेट यहां सवा रुपए है जबकि कस्वां 60-70 पैसे का भाव उन्हें जिता रहा ह

सीकर- लोकसभा सीट पर सीपीएम के अमराराम का भाव 40-50 पैसे है जबकि भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती डेढ़ रुपए पर हैं यानि सीकर में सीपीएम के अमराराम जीत रहे हैं। 

झुंझुनूं-लोकसभा सीट पर एक बार फिर बृजेंद्र ओला सट्टा बाजार में अव्वल चल रहे हैं वे भाजपा के शुभकरण चौधरी को बड़े अंतर से हराएंगे ऐसा सट्टा बाजार का अनुमान है। बृजेंद्र ओला के जहां 50-60 पैसे भाव हैं वहीं भाजपा के शुभकरण चौधरी के 1 रुपए 30 पैसे भाव चल रहे हैं। 

Read also : सातवें चरण का मतदान क्यों रहेगा खास ? पीएम मोदी का बड़ा ऐलान…!

यहां भाजपा की स्थिति बेहद सॉलिड

जालोर-लोकसभा सीट पर सट्टा बाजार में एक बार फिर पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के भाव काफी तेज हैं। वहीं भाजपा के लुंबा राम चौधरी की जीत के ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं। लुंबा राम चौधरी के 20  पैसे तो वैभव गहलोत के 2.50 पैसे भाव हैं। 

झालावाड़- लोकसभा सीट पर भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara raje) के बेटे दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh ) को सट्टा बाजार जिता रहा है। 

दौसा- लोकसभा सीट से कांग्रेस मुरारी लाल मीणा के जीतने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं, जबकि भाजपा के कन्हैयालाल मीणा के भाव तेज होने के चलते उनके हारने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। 

जोधपुर- लोकसभा सीट पर भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) सट्टा बाजार के अनुसार बाजी मार सकते हैं। गजेंद्र सिंह का भाव जहां 20-25पैसे है वहीं कांग्रेस के करण सिंह का भाव 4.50पैसे है यानि उनकी जीत की उम्मीद काफी कम है। 

बीकानेर- लोकसभा सीट पर फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार एक बार फिर अर्जुनराम मेघवाल (Arjun ram Meghwal) की जीत तय मानी जा रही है। सट्टा बाजार में उनके भाव जहां 10-15 पैसे हैं वहीं कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल के भाव 8 रुपए चल रहा है। 

अलवर- लोकसभा सीट पर सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा के भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) की जीत लगभग तय मानी जा रही है। 

पाली- लोकसभा सीट पर भी भाजपा के पीपी चौधरी (PP Chowdhary) को सट्टा बाजार फिर से यहां से सांसद बना रहा है।  इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, श्रीगंगानगर, राजसमंद, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, भरतपुर में भाजपा के उम्मीदवारों का रेट कांग्रेस के उम्मीदवारों के मुकाबले काफी कम है। यानी इन सभी लोकसभा सीटों पर सट्टा बाजार भाजपा की जीत बता रहा है। 

Read also : RSRTC में “फ्रस्टेटेड” परिचालक, हाईवे पर 10 मिनट रुकवाए रखी वॉल्वो

 

यहां मुकाबला कांटे का 

कोटा- लोकसभा सीट पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Loksabha Speaker Om Birla) को लेकर सट्टा बाजार उछाल पर है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) का भाव ओम बिड़ला से तेज है यानि सट्टा बाजार के अनुसार कोटा में ओम बिड़ला के 40-45 पैसे जबकि गुंजल के  1.60रुपए का भाव बिड़ला को जिता रहा है। 

बांसवाड़ा- लोकसभा सीट पर सट्टा बाजार में कड़ी टक्कर है। यहां भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajit Singh Malviya ) और कांग्रेस के गठबंधन वाले बीएपी के राजकुमार रोत के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। फिर भी ज्यादा संभावना महेंद्रजीत मालवीय के जीतने की है। 

टोंक-सवाईमाधोपुर- लोकसभा सीट पर फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया (Sukhbir Singh Jonapuria) और कांग्रेस के हरीश मीणा (Harish Meena) दोनों का सट्टा बाजार में भाव 1 रुपए चल रहा है। यानी यहां कौन जीतेगा इस पर बड़ा संशय है। 

Read also : “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

 

सट्टा बाजार में भाव से कैसे लगता है अनुमान

सट्टा बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो सट्टा बाजार में जिसका भाव तेज होता है उसके जीतने की संभावना कम होती है वहीं जिसके भाव कम होते हैं उसके जीतने के आसार ज्यादा होते हैं। जानकारों की मानें तो किसी भी बाजार में सट्टे का भाव सर्वे करके तय किया जाता है। स्थानीय लोगों से, व्यापारियों से, सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट कर्मचारियों से बात करके सट्टे का भाव तय किया जाता है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com