झुंझनूं सड़क हादसा, पांच जिंदगियां मौत के हवाले…

झुंझनूं सड़क हादसा, पांच जिंदगियां मौत के हवाले…

स्कॉर्पियों ने मारी बाइक-बस को टक्कर, मौके पर पांच लोगों की मौत

बाइक सवार, बस चालक और स्कॉर्पियो में बैठे तीन लोगों की मौत

झुंझुनूं के सिंघाना से बुहाना जा रही थी बस

 

झुंझुनू। (Road accident) के सिंघाना (Singhana) में सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक स्कॉपियों और निजी बस की भिड़ंत में पांच लोगों की दर्दनाक मौत (Five people died) हो गई। साथ ही बस में सवार 20 से अधिक यात्रियों को भी चोटें आई हैं। आपको बता दें कि बस से टकराने से पहले स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को टक्कर मारी और उसके बाद बेकाबू होकर सामने से आ रही बस से जा भिड़ी।

Read also: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, सीकर के 6 लोगों की मौत

पांच लोगों की मौके पर ही मौत

हादसे में मरने वालों में स्कॉर्पियो सवार करणवीर पुत्र शीशराम, रिंकू पुत्र बलवीर निवासी हमीरवास और कर्णवीर के भांजे राहुल की मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो से टकराई बाइक सवार सुरेश पुत्र प्रभुदयाल और बस चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। 

Read also:365 दिन पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन है भारत: मनीषा सक्सेना

तेज धमाके की आवाज और मौत का मंजर

सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव के अनुसार स्कॉपियों बाइक को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि काफी दूर तक बस और स्कॉर्पियों के टकराने की आवाज सुनाई दी। हादसे के बाद स्कॉर्पियों चकनाचूर हो गई। बस में सवार लोगों ने बताया कि हादसा एकदम अचानक हुआ जिसमें किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। स्कॉर्पियों जब बस से टकराई तो तेज धमाका हुआ। 

Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

सिंघाना से बुहाना जा रही थी बस

हादसे में निजी बस चालक हनुमान सिंह की भी मौत हो गई। यह निजी बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी और सिंघाना से बुहाना जा रही थी। बस में सवार यात्रियों में 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं इनमें से कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com