अब तक सिर्फ ट्रेलर, अभी बहुत कुछ बाकी, पीएम मोदी ने की नई घोषणा…!

अब तक सिर्फ ट्रेलर, अभी बहुत कुछ बाकी, पीएम मोदी ने की नई घोषणा…!

कांग्रेस के घोषणा पत्र से मुस्लिम लीग की सोच की बू आ रही है: मोदी

पुष्कर में ज्योति मिर्धा की चुनावी रैली में मोदी की सभा में उमड़ा जनसैलाब

पीएम ने अपने तीसरे कार्यकाल के घोषणा पत्र की मुख्य बिंदु बताए

 

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को पुष्कर (Pushkar) के मेला मैदान में नागौर लोकसभा (Nagaur loksabha) से भाजपा (BJP) प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) के समर्थन में चुनावी रैली की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को जमकर कौसा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के घोषणा पत्र से आजादी के समय की मुस्लिम लीग (Muslim leeg) की झलक आ रही है। कांग्रेस के घोषणा (Congress Manifesto) पत्र के हर पन्ने से भारत के टुकड़े करने की बू आ रही है।

 

Read also:लोकसभा चुनाव-2024, राजस्थान की 10 सीटों का लेखा-जोखा

 

मोदी के अगले कार्यकाल के घोषणा पत्र का खुलासा  

पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल पहले 100  दिनों में होने वाले कुछ बड़े फैसलों का जिक्र किया उन्होंने कहा मैं इस कार्यकाल में कुछ बड़े फैसले लेने जा रहा हूं, पिछले दस सालों में जो कुछ भी किया वो तो ट्रेलर था अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है।

कांग्रेस ने किया बड़ा घोटाला, फर्जी लाभार्थियों से बिचौलियों के घर भरे

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा भाजपा सरकार देश के 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज दे रही है। दस साल में 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गरीबों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए हैं। कांग्रेस के राज में पैसा बीच में ही लूट लिया जाता था। कांग्रेस के पीएम ने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपए भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है।

यदि 30 लाख करोड़ रुपए उनके पास होते तो क्या होता? हमने जांच करवाई तो पता चला कि कांग्रेस ने 10 करोड़ से फर्जी लाभार्थी बना रखे थे, जो कभी थे ही नहीं। योजनाएं उनके नाम पर चढ़ जाती थीं और जनता के हक का पैसा सीधे कांग्रेस के बिचौलियों की जेबें भरता था।

 

Read also:म्हारी घूमर छै नखराळी ऐ मां…, नृत्यों का सिरमौर “घूमर”

 

रामजी इस बार अयोध्या में ही मनाएंगे रामनवमी

कांग्रेस को चुनौती देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार रामनवमी रामजी (Ramji) अपनी अयोध्या (Ayodhya) में ही मनाएंगे, देखते हैं कांग्रेस कितना विरोध करती है। कांग्रेस के सांसद के पास इतना धन मिला कि मशीनें भी थक गईं आखिर कांग्रेस के इस सांसद के पास 300  करोड़ रुपए की नकदी कहां से आई। अब आपको समझ आ रहा होगा कि घमंडिया गठबंधन (Ghamndiya Gathbandhan) मोदी से क्यों चिढ़ता है। कांग्रेस समझ ले जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल (Kamal) उतना ही खिलेगा।  

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 6 अप्रैल को ही भाजपा की स्थापना हुई थी और आज यह संयोग है कि मुझे पुष्कर में आने का सौभाग्य मिला है। ब्रह्माजी तो नियंता है, निर्माता है। भाजपा नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। 

 

कोटपूतली में पीएम बोले आपका वोट भाजपा को मजबूती देगा

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोटपूतली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत के लिए पैदा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिकऔर अहम निर्णय लेने के लिए जाना जाएगा। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि भाजपा उम्मीदवार को दिया गया आपका वोट मोदी की ताकत को और मजबूती देगा। 

घर जाकर बताना मोदीजी आए थे, वोट डालना है बोलकर गए हैं

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोटपूतली में राव राजेंद्र सिंह (Rao Rajendra Singh) के समर्थन में चुनावी सभा से राजस्थान में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी गर्मी हो पहले मतदान करना फिर जलपान करना। मोदी ने राव राजेंद्र की सभा में आए युवाओं से कहा कि वे अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से कहें कि मोदी जी आए थे और बोल कर गए हैं कि वोट जरूर करें। 

 

Read also:राजस्थान सरकार नहीं करेगी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध

 

यहीं से हुई थी  2019 में मेरी चुनावी सभा की शुरुआत, इस बार भी…

मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति की जयपुर यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जयपुर का जलवा तो कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति सहित पूरी दुनिया ने देखा। 2019 में भी मेरी राजस्थान की पहली चुनावी सभा ढूंढाड़ से शुरू हुई थी और 2024 में भी यहीं से चुनावी सभा की शुरुआत हो रही है।

 

कांग्रेस राम मंदिर के नाम पर डराती थी

कांग्रेस पर मुखर होते हुए पीएम बोले कि उन्होंने देश को डरा कर रखा था कि राम मंदिर का नाम भी लोगे तो देश जल जाएगा। आग लग जाएगी। लेकिन भाजपा के राज में भव्य राम मंदिर बना। दीपक जले, लेकिन आग नहीं लगी। दस साल में जो हुआ, वो ट्रेलर है। अभी बहुत कुछ बाकी है और इस बार फिर कुछ ऐसा होगा कि सब याद रखेंगे यानी कुछ और अहम निर्णायक होने वाला है। 

 

Read also:“नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…

 

मुख्यमंत्री भजनलाल बोले कांग्रेस ने नारे लगाए मोदी ने गरीबी हटाई

कोटपूतली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Shrama) ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों की गरीबी दूर करने के नारे लगाए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों को बदलने पर मजबूर किया और पीएम मोदी ने देश के लोगों की गरीबी दूर की। पीएम मोदी ने हमारा स्वाभिमान बढ़ाया है। पीएम मोदी ने राजस्थान के 21 जिलों को ईआरसीपी देने का काम किया है जो कि हमारे लिए सम्मान की बात है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com