सरकार के 2 वर्ष और जन्मदिन पर सीएम भजनलाल ने दिया सेवा, साधना और संवेदनशीलता का संदेश

सरकार के 2 वर्ष और जन्मदिन पर सीएम भजनलाल ने दिया सेवा, साधना और संवेदनशीलता का संदेश

सरकार के 2 वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंदिर दर्शन से लेकर जनकल्याण कार्यक्रमों तक निभाई जिम्मेदारी

मंदिरों में दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

गौसेवा, रक्तदान और गरीबों की सेवा से जन्मदिन को बनाया जनकल्याण दिवस

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर प्रदर्शनी, आरोग्य शिविर और नवाचारों का अवलोकन

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन सेवा, साधना और जनसंवेदनशीलता के संदेश के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपत्नीक धार्मिक स्थलों में दर्शन-पूजन कर अपने जन्मदिवस की शुरुआत की और इसके बाद दिनभर जनकल्याण, गौसेवा, स्वास्थ्य शिविर तथा राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाई।

जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिन की शुरुआत जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर देवताओं में सर्वप्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से की। इसके पश्चात वे जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने धोक लगाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके बाद राधादामोदर मंदिर में भी सपत्नीक दर्शन किए। मंदिर परिसरों में उपस्थित श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने अभिवादन स्वीकार किया, वहीं आमजन ने राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी।

दिया कुमारी ने दी सीएम भजनलाल को जन्मदिन पर बधाई

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

इससे पहले जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रात 12 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रैनबसेरों में पहुंचकर जरूरतमंद गरीबों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए। यह पहल उनकी संवेदनशील और जनमुखी कार्यशैली को दर्शाती है।

सुबह मंदिरों में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचे, जहां राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उन्होंने गौसेवा की। मुख्यमंत्री ने गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। इसी अवसर पर गौशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं से मुलाकात की और उन्हें इस पुण्य कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।

दोपहर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर तथा श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने आत्मीय संवाद भी किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जगत सिंह, सुश्री नौक्षम सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

डीग से लौटकर शाम करीब 4.30 बजे मुख्यमंत्री ने जयपुर के प्रताप नगर स्थित आर.यू.एच.एस. चिकित्सालय परिसर में राज्य स्तरीय आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

इसके बाद राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी 18 दिसंबर तक, प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 8 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

मुख्यमंत्री ने डीआईपीआर की स्टॉल पर डिजिटल सेल्फी लेकर एआई इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया। उन्होंने ऊर्जा विभाग की ग्रिड डिजिटलाइजेशन पहल की सराहना की, आवासन मंडल की दो नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया, जगतपुरा सेंट्रल स्पाइन योजना ब्लॉक-जी के काश्तकारों को पट्टे वितरित किए और गृह विभाग के राजकॉप ऐप के माध्यम से शिकायतों के त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया की प्रशंसा की।

दिन के अंत में सीएम आवास पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन ने पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जन्मदिन एवं सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं।

————-

#BhajanlalSharma, #Rajasthankam, #BhajanlalSharmaBarthadai, #RajasthanGovernment, #MotiDungriGaneshTemple, #GovindDevJi, #JawaharKalaKendra, #PublicWelfare,  Chief Minister Bhajanlal Sharma, Bhajanlal Sharma Birthday, Rajasthan CM, Moti Dungri Ganesh Temple, Govinddevji Temple, State Government 2nd year, Jawahar Kala Kendra Exhibition

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com