दिया कुमारी का किशनगढ़, ब्यावर और राजसमंद दौरा, प्रशंसकों-जनता ने किया भव्य स्वागत…

दिया कुमारी का किशनगढ़, ब्यावर और राजसमंद दौरा, प्रशंसकों-जनता ने किया भव्य स्वागत…

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज रहीं किशनगढ़, ब्यावर और राजसमंद दौरे पर

दिया कुमारी ने किया शहरी सेवा शिविर निरीक्षण और जीएसटी बचत उत्सव में लिया भाग 

किशनगढ़ में शिविर में लाभार्थियों को मिले पट्टे और पीएम आवास योजना के चेक

ब्यावर में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और जनहितकारी योजनाओं दिया पर जोर

राजसमंद में पर्यटन विकास को मिले नए आयाम

राजसमंद झील निरीक्षण के दौरान पर्यटन सुविधाओं पर दिया जोर, बोटिंग और नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के निर्देश

 

जयपुर/किशनगढ़/ब्यावर/राजसमंद,dusrikhabar.com। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को किशनगढ़, ब्यावर और राजसमंद दौरे पर रहीं। तीनों शहरों में विभिन्न शिविरों और कार्यक्रमों में शामिल होते लोगों को राहत पहुंचाने के विभिन्न आदेश अधिकारियों को दिए। 

दिया कुमारी ने किशनगढ़  नगर परिषद प्रांगण और मुख्य बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया और जीएसटी बचत उत्सव के तहत व्यापारियों और आमजन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनहितकारी योजनाएँ चला रही है जिनका लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 25 सितम्बर, गुरुवार, 2025…

उपमुख्यमंत्री ने शिविर में लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे लाभार्थियों को पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चेक वितरित किए। लाभ मिलने पर लोगों ने राज्य सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया और महिलाओं व बच्चों के साथ केक काटा। साथ ही 6 महीने के बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार भी करवाया।

जीएसटी बचत उत्सव से बाजार में रौनक

किशनगढ़ और ब्यावर के मुख्य बाजार में व्यापारियों से संवाद के दौरान दिया कुमारी ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता और व्यापारियों दोनों को बड़ी राहत मिली है। व्यापारियों ने कहा कि यह कदम त्योहारी सीजन में “दिवाली से पहले दिवाली का तोहफा” साबित हुआ है। उन्होंने व्यापारियों को गुलाब भेंट कर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने से देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के अभियान को मजबूती मिलेगी।

read also:डेयरी विकास में राजस्थान बना मिसाल: केंद्रीय मंत्री बघेल ने जयपुर डेयरी के नवाचारों की सराहना की

उन्होंने ब्यावर नगर परिषद प्रांगण में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया और आमजन से संवाद किया और लाभार्थियों को पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चेक वितरित किए।  शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया। दिया कुमारी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है कि आमजन को एक ही मंच पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने ब्यावर के मुख्य बाजार में व्यापारियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी में कटौती से उन्हें “अच्छे दिनों की शुरुआत” का अहसास हुआ है। दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले ही जनता को बड़ी राहत दी है। इस कदम से न केवल व्यापारियों बल्कि ग्राहकों के चेहरे पर भी खुशियाँ लौटी हैं।

read also:100 साल संघ के: तब आरएसएस में होता था ‘सेनापति’, खाकी कमीज पहनते थे स्वयंसेवक!

राजसमंद झील का ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व, बोटिंग और नाइट टूरिज्म को लेकर दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजसमंद झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के कारण राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पर्यटकों की सुविधाओं को और मजबूत किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। दिया कुमारी ने झील में बोटिंग व्यवस्था को सुधारने और आकर्षक लाइटिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे नाइट टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

पर्यटन विकास के लिए सरकार का संकल्प

दिया कुमारी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य राजस्थान को पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि राजसमंद झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने महाराणा राज सिंह जी की जयंती पर झील पर स्थित पैनोरमा में श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

read also:सांवलिया जी के भंडार से निकले 18.31 करोड़: तीसरे राउंड की गिनती पूरी हुई; ज्वेलरी और ऑनलाइन दान की गिनती बाकी

————–

दियाकुमारी, #राजस्थानखबरें, #शहरीसेवासिविर, #जीएसटीकटौती, #ब्यावर, #जनहितकारीयोजनाएँ, #महिलासशक्तिकरण, #आत्मनिर्भरभारत, #राजसमंद, #राजस्थानपर्यटन, #नाइटटूरिज्म, #बोटिंगव्यवस्था,#पर्यटनविकास,

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com