गीतांजली हॉस्पिटल ने साड़ी फेस्टिवल में दिया वेलनेस का संदेश

गीतांजली हॉस्पिटल ने साड़ी फेस्टिवल में दिया वेलनेस का संदेश

वेलनेस वाली साड़ी सेशन बना आकर्षण का केंद्र

डॉक्टर्स को मिला “बेस्ट साड़ी ग्रुप” का सम्मान

‘स्वस्थ नारी, शक्ति परिवार’ अभियान पर किया जागरुक

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर में आयोजित साड़ी फेस्टिवल में गीतांजली हॉस्पिटल की ओर से प्रस्तुत “वेलनेस वाली साड़ी सेशन” ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर डॉक्टरों ने न केवल अपनी सहभागिता दर्ज कराई बल्कि समाज को स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़ा संदेश भी दिया।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 21 सितम्बर, रविवार, 2025…

शहर में हुए भव्य साड़ी फेस्टिवल में गीतांजली हॉस्पिटल की पहल “वेलनेस वाली साड़ी सेशन” मुख्य आकर्षण रहा। इस आयोजन का संचालन शी सर्किल की तारिका भानूप्रताप, सीपीएस स्कूल और रॉकवुड्स के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल की वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. पूजा गांधी, डॉ. रेनू मिश्रा, डॉ. नलिनी शर्मा, डॉ. अनुपमा हाड़ा, डॉ. नीलम तोषनीवाल, डॉ. भामिनी जाखेटिया और डॉ. रेखा राठौड़ ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

read also:“गीतांजली हॉस्पिटल, जयपुर का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान…!

कार्यक्रम में गीतांजली चिकित्सकों के समूह को “बेस्ट साड़ी ग्रुप” सम्मान से नवाज़ा गया। इस सम्मान का महत्व इसलिए और भी बढ़ गया क्योंकि डॉक्टरों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति को स्वास्थ्य और वेलनेस से जोड़कर समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश दिया।

डॉक्टर्स ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को वेलनेस टिप्स दिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “स्वस्थ नारी, शक्ति परिवार” के महत्व को भी साझा किया। इसके साथ ही सूचना प्रसारण विभाग की हरलीन गम्भीर और मानव संसाधन विभाग की राधिका सुवालका ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

read also:रात के अंधेरे में टैंकों ने उड़ाए दुश्मन के ठिकाने: सेना के ड्रोन ने लोकेशन दी, कॉम्बैट व्हीकल ने फायर किए; महाजन रेंज में…

गीतांजली हॉस्पिटल हमेशा से न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहा है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता आया है।

read also:  अब वाराणसी के इस चर्चित घाट पर भी शुरू हुई गंगा आरती, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक 

————- 

गीतांजली हॉस्पिटल, साड़ी फेस्टिवल उदयपुर, वेलनेस वाली साड़ी सेशन, बेस्ट साड़ी ग्रुप अवार्ड, स्वस्थ नारी शक्ति परिवार, उदयपुर न्यूज, हेल्थ अवेयरनेस, #गीतांजलीहॉस्पिटल, #साड़ीफेस्टिवल, #उदयपुरन्यूज, #वेलनेस, #स्वस्थनारीशक्ति,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com