वाइब्रेंट गुजरात गरबा एवं डांडिया रास में दिखा गुजरात और मेवाड़ की संस्कृति का अनौखा संगम… अभिनेत्री मंदाकिनी पहुंची आयोजन में…!

वाइब्रेंट गुजरात गरबा एवं डांडिया रास में दिखा गुजरात और मेवाड़ की संस्कृति का अनौखा संगम… अभिनेत्री मंदाकिनी पहुंची आयोजन में…!

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और गुजरात पर्यटन अधिकारियों ने किया दीप प्रज्जवलन 

पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया बतौर मुख्य अतिथि हुए आयोजन में शामिल 

पारंपरिक घूमर, तलवार रास, गोफ गुंथन और मणियारो रास जैसी शानदार प्रस्तुतियां 

प्रसिद्ध पार्श्व गायक पार्थिव गोहिल के गीतों पर झूमे मेवाड़ के युवा 

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर,dusrikhabar.com, उदयपुर में रविवार को आयोजित वाइब्रेंट गुजरात कल्चरल प्रोग्राम 2025 में गुजरात और राजस्थान की संस्कृतियों का अनूठा संगम देखने को मिला। दो प्रदेशों की कला और संस्कृति के संगम की भावना से ओत-प्रोत डांडिया रास महोत्वस में लोकनृत्य, लोकगीत और परंपरागत खानपान ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

दो प्रदेशों की संस्कृति और परंपराओं का आदान प्रदान

शिखा सक्सेना, पर्यटन उपनिदेशक उदयपुरआयोजन की नोडल प्रभारी उदयपुर पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि ऐसे आयोजनों से दो प्रदेशों की संस्कृति को और भी करीब आने का मौका मिलता है। राजस्थान के लोगों के लिए गुजरात की संस्कृति और परंपराओं को जानने के लिए इस तरह के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। पर्यटन विभाग का भी प्रयास है कि गुजरात के पर्यटक भी यहां आएं और हमारे संस्कृति, परंपरा और पर्यटक स्थलों का अनोखा अनुभव लें।

वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल-2025

उदयपुर में वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल-2025 शामिल होने फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी…! 

गुजराती और राजस्थानी संस्कृति का रंगारंग संगम

फील्ड क्लब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने किया।

  • गुजरात पर्यटन निगम की मेजबानी में हुए इस कार्यक्रम में गुजरात और मेवाड़ की झलक एक साथ दिखी।

  • पारंपरिक घूमर, तलवार रास, गोफ गुंथन और मणियारो रास जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित किया।

  • प्रसिद्ध पार्श्व गायक पार्थिव गोहिल ने लोकगीतों की मधुर प्रस्तुति से माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया।

लोक व्यंजनों ने बढ़ाया आयोजन का स्वाद

आयोजन में गुजराती व्यंजन भी खास आकर्षण रहे।

  • ढोकला, फाफड़ा, खमण जैसे लजीज पकवानों का लोग खूब आनंद उठाते नजर आए।

  • परंपरागत स्वाद ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल-2025

सांस्कृतिक विरासत को मिलेगी मजबूती

मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर और गुजरात का संगम भारतीय सांस्कृतिक विविधता की सुंदर झलक है।

  • ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक आदान-प्रदान मजबूत होता है।

  • भारत को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में ये कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते हैं।
    गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने भी कहा कि राजस्थान और गुजरात का रिश्ता खानपान, रहन-सहन और परंपराओं से सदियों पुराना है।

वाईब्रेंट गुजरात नवरात्रि फेस्टिवल 2025

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com