क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 12 सितम्बर, शुक्रवार, 2025…

क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 12 सितम्बर, शुक्रवार, 2025…

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 12 सितंबर 2025
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी रहेगी प्रातः 09:58 तक तत्प्श्चात षष्ठी
नक्षत्र – भरणी रहेगा प्रातः 11:58 तक तत्प्श्चात कृत्तिका
योग – व्याघात योग रहेगा शाम 01:44 तक तत्प्श्चात हर्षण
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 06:05
सूर्यास्त – 18:30
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – षष्ठी का श्राद्ध

read also:ब्रिटेन में साकार होगी राजस्थान की विरासत, लंदन में सड़कों पर दौड़ेंगी “धरोहर बसें”

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज आप अपनी लीडरशिप से सबको प्रभावित करेंगे। कोई प्रोजेक्ट आपके नाम से जुड़ सकता है। पिता या किसी वरिष्ठ से मार्गदर्शन मिलेगा। पर अहंकार से बचें। हार्ट और ब्लड प्रेशर का ध्यान रखें।
आपका नाम और ब्रांडिंग आज चमकेगी, बस धैर्य रखें।

भाग्यांक 2

– आज सहयोगी आपकी मदद करेंगे। निर्णय दिल और दिमाग दोनों से लें। प्रेम और रिश्तों में गहराई आएगी। परिवार में शांति रहेगी मानसिक तनाव से बचें। मेडिटेशन करें। आपकी इमेज आज पब्लिक में और सॉफ्ट व पॉलिश्ड दिखेगी।

read also:सच‍िन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? क्रिकेट के ‘भगवान’ ने बताई सच्चाई

भाग्यांक 3

– आज आपके लिए बेहद शुभ दिन है। प्रमोशन, मान-सम्मान, और पहचान की संभावना है। गुरुजन और बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। विवाह योग्य जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। एनर्जी हाई रहेगी। योग करने से लाभ। आज आपके शब्द और आइडियाज़ ही आपकी पहचान हैं।

भाग्यांक 4

– आज अचानक कोई चुनौती या बदलाव सामने आ सकता है। धैर्य से निपटेंगे तो सफलता मिलेगी। घर में किसी पुराने विवाद का हल हो सकतें हैं। पेट और डाइजेशन पर ध्यान रखें। किसी भी स्कैंडल या अफवाह से दूर रहें।

भाग्यांक 5

– आज आपको कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग से फायदा होगा। बिज़नेस मीटिंग्स आपके पक्ष में रहेंगी। भाई-बहनों या दोस्तों का सहयोग मिलेगा। थकान और नींद की कमी हो सकती है। मीडिया और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आपका स्टारडम आज और बढ़ सकता है।

read also:जयपुर के कैफे में दोस्त ने किया युवती से रेप: धोखे से पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

भाग्यांक 6

– आज फैशन, मीडिया, आर्ट, ब्यूटी और ग्लैमर इंडस्ट्री वालों के लिए दिन लाभदायी रहेगा। जीवनसाथी या प्रेमी से सुख मिलेगा। त्वचा और शुगर की समस्या पर ध्यान दें। आपका चार्म आज लोगों को मैग्नेट की तरह खींचेगा।

भाग्यांक 7

– आज के दिन आपको शोध, लेखन, और इन्वेस्टिगेशन वाले कामों में सफलता। रिश्तों में गहराई होगी, पर अकेलेपन का अहसास रह सकता है। नर्वस सिस्टम और नींद पर ध्यान दें। आपकी ऑरा आज रहस्यमयी और आकर्षक दिखेगी।

read also:शहर में जिला प्रशासन कराएगा घूमर फेस्टिवल: 12 साल से अधिक उम्र की बालिकाएं ले सकेंगी हिस्सा, विजेता को मिलेगा पुरस्कार

भाग्यांक 8

– आज आपके ऊपर जिम्मेदारियाँ अधिक रहेंगी लेकिन मेहनत रंग लाएगी। परिवार में आपके फैसले की अहमियत होगी। घुटनों और हड्डियों का ध्यान रखें। पब्लिक इमेज को स्थिर और गंभीर बनाएँ।

भाग्यांक 9

– आज ऊर्जा और साहस से बड़ा कार्य पूरा होगा। प्रतियोगी पर विजय प्राप्त होगी। थोड़ा क्रोध और अधीरता रिश्तों में तनाव ला सकती है। एक्सरसाइज़ लाभकारी, पर ओवरडू न करें। आज आप रेड-कार्पेट मोमेंट के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

ज्योतिषीय परामर्श : यदि आप अपनी जन्मकुंडली और ग्रह स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह के लिए WhatsApp करें 8826026945

read also:दिवाली से पहले मिल सकती है खुशखबरी! EPFO की बैठक में हो जाएगा फाइनल,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com