बीकानेर महिला जेल में कैदी ने की खुदकुशी,चुन्नी से लगाया फंदा, परिजनों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल…

बीकानेर महिला जेल में कैदी ने की खुदकुशी,चुन्नी से लगाया फंदा, परिजनों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल…

बैरक में महिला कैदी ने चुन्नी से दी जान

जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान

परिवार ने मांगी निष्पक्ष न्यायिक जांच

बीकानेर,(dusrikhabar.com)। बीकानेर महिला जेल में शुक्रवार शाम एक महिला कैदी ने आत्महत्या (सुसाइड) कर ली। मृतका की पहचान तारा कंवर सिंधु निवासी नोखा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह जबरन वसूली मामले में सजा काट रही थी और बैरक में चुन्नी का फंदा लगाकर उसने जान दे दी। परिजनों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

read also: निफ्ट जोधपुर दीक्षांत समारोह 2025 : स्वर्ण पदकों में लड़कियों ने बाजी मारी, 192 को मिली डिग्री…

क्या है पूरा घटनाक्रम 

शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे महिला कैदी तारा कंवर ने अपने बैरक में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब अन्य बंदियों को इसकी खबर लगी तो जेल परिसर में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने तुरंत उसे पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

read also: सड़क हादसे में घायल राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गीतांजली अस्पताल के ICU में भर्ती

महिला तीन महीने से काट रही थी सजा

जानकारी के अनुसार, तारा कंवर को जून 2025 में जबरन वसूली और परेशान करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। पिछले तीन महीनों से वह जेल में सजा काट रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर बीछवाल थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

read also: उदयपुर के जावरमाइंस में भारी-बारिश, कार बहीं: नेशनल हाईवे पर पानी भरा; वल्लभनगर का सरजणा बांध छलका, टीडी डेम में पानी की आवक बढ़ी

परिजनों ने उठाए सवाल

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था लचर है। उन्होंने कहा कि एक महिला कैदी बैरक में इस तरह फांसी कैसे लगा सकती है? परिवार का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। परिजनों ने यह भी बताया कि तारा कंवर के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके प्रति सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। वहीं, मृतका के भाई ने बताया कि उसकी जमानत अर्जी हाईकोर्ट में लंबित थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी थी।

read also:पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान से क्यों किया पेंशन के लिए अप्लाई? जानें क्या है कनेक्शन

————– 

बीकानेर महिला जेल, महिला कैदी सुसाइड, तारा कंवर सिंधु, चुन्नी से फंदा, जेल सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष जांच, #बीकानेर, #महिलाजेल, #सुसाइड, #राजस्थान, #CrimeNews, #जेलसुरक्षा, #निष्पक्षजांच,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com