LCOY India 2025: युवाओं ने जलवायु-सक्षम जयपुर के लिए दिए समाधान…

LCOY India 2025: युवाओं ने जलवायु-सक्षम जयपुर के लिए दिए समाधान…

जयपुर में हुआ भारत की सबसे बड़ी युवा जलवायु संवाद श्रृंखला का आगाज़…!

जलवायु नीति में युवाओं की भूमिका होगी अहम

युवाओं की आवाज़: समाधान का इंतज़ार नहीं, समाधान हम बना रहे हैं

पांच शहरों से उठेगी आवाज़, भोपाल में होगा राष्ट्रीय परामर्श

जयपुर, राजस्थान (dusrikhabar.com): भारत की सबसे बड़ी युवा जलवायु संवाद श्रृंखला “LCOY India 2025” का जयपुर संस्करण होटल हॉलिडे इन में आयोजित हुआ। इस Local Conference of Youth में 60 से अधिक युवा और बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम का थीम था – “रीइमैजिनिंग जयपुर: एक सतत और जलवायु-सक्षम शहर के लिए युवा-नेतृत्व वाले समाधान”
यह संवाद Indian Youth Climate Network (IYCN) ने UNICEF India, सात्त्विक सोल फाउंडेशन और स्थानीय संगठनों के सहयोग से आयोजित किया। 

LCOY India 2025, जयपुर जलवायु संवाद, COP30 भारत

Read also:श्री मोती डूंगरी गणेश जन्मोत्सव: 251 किलो के विशाल मोदक होंगे आकर्षण…

जलवायु नीति में युवाओं की भूमिका होगी अहम

परामर्श का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जलवायु संकट से निपटने में “परिवर्तन के एजेंट” के रूप में प्रस्तुत करना था। चर्चाओं के दौरान पाँच प्रमुख मुद्दों पर फोकस रहा:

  • शहरी अवसंरचना और जलवायु लचीलापन

  • सतत कृषि और खाद्य प्रणाली

  • जल संरक्षण और संसाधन प्रबंधन

  • नवीकरणीय ऊर्जा और निम्न-कार्बन संक्रमण

  • समावेशी जलवायु शिक्षा और युवा कार्रवाई

Read also:आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष: 20 अगस्त 2025, बुधवार

यह परामर्श YOUNGO (UNFCCC की आधिकारिक युवा प्रतिनिधि संस्था) से संबद्ध है। यहां से निकले सुझाव भारत के राष्ट्रीय युवा वक्तव्य का हिस्सा बनेंगे और COP30 (ब्राज़ील) में भारत की युवा स्थिति का प्रतिनिधित्व करेंगे।

युवाओं की आवाज़: समाधान का इंतज़ार नहीं, समाधान हम बना रहे हैं

परामर्श में 15 वर्षीय मिष्का राठौर (बाल सरपंच, जहोटा गाँव, जयपुर) ने कहा:
“जलवायु परिवर्तन हमारे लिए अवसर है। हम पेड़ लगा रहे हैं, वर्षा जल संचयन कर रहे हैं और साबित कर रहे हैं कि छोटे गांव भी जलवायु लचीलापन में अग्रणी हो सकते हैं। हम समाधान का इंतज़ार नहीं कर रहे, हम उन्हें बना रहे हैं।”

Read also:शिल्पा ने शादी के लिए रखी थी शर्त, राज को छोड़ना पड़ा अपना देश, मां-बाप बोले- आसान नहीं था…

कैलाश चंद पहाड़िया, सदस्य सचिव, राजस्थान युवा बोर्ड ने बताया कि राज्यभर में 11,000 से अधिक युवा क्लब बनाए गए हैं जो ग्रीन बजट, हरित कार्यक्रमों और पर्यावरण-अनुकूल खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं।
वहीं, यूनिसेफ राजस्थान के प्रमुख रुशभ हेमानी ने कहा:
“यह प्रक्रिया बच्चों और युवाओं की आवाज़ को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर तक पहुँचाने में सहायक होगी।”

Read also:एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान: सूर्यकुमार कप्तान, गिल उपकप्तान; जायसवाल-सुंदर रिजर्व प्लेयर, टूर्नामेंट 9 सितंबर से

पांच शहरों से उठेगी आवाज़, भोपाल में होगा राष्ट्रीय परामर्श

यह श्रृंखला मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, पटना और गुवाहाटी में आयोजित की जा रही है। सभी शहरों से मिले सुझावों को मिलाकर भोपाल में राष्ट्रीय परामर्श होगा, जिसके निष्कर्ष COP30 में प्रस्तुत होंगे।

Read also:Badrinath Master Plan: बद्रीनाथ में ‘मास्टर प्लान’ पर बवाल, लोग बोले- विकास नहीं विनाश!

————- 

LCOY India 2025, जयपुर जलवायु संवाद, COP30 भारत, Indian Youth Climate Network, UNICEF India, जलवायु लचीलापन, नवीकरणीय ऊर्जा, युवा जलवायु समाधान, #LCOYIndia2025, #COP30, #ClimateAction, #YouthVoices, #JaipurClimateDialogue,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com