
उदयपुर में स्कूल डायरेक्टर ने शेयर किए अश्लील वीडियो: स्कूल के बाहर प्रदर्शन और हंगामा…
स्कूल डायरेक्टर का अश्लील वीडियो वायरल, समाज और पेरेंट्स में आक्रोश
स्कूल के बाहर पेरेंट्स और समाज का प्रदर्शन, FIR दर्ज
“बच्चों पर क्या असर पड़ेगा?” – पेरेंट्स ने जताई चिंता
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। उदयपुर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में तब बवाल मच गया जब स्कूल के डायरेक्टर द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप में अपने अश्लील वीडियो शेयर करने की बात सामने आई। यह घटना शुक्रवार को माली समाज के ग्रुप में हुई, जिसके बाद शनिवार सुबह स्कूल के बाहर पेरेंट्स और समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
read also:3 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और भाग्यफल: जानें रविवार को किसके भाग्य का तारा चमकेगा
जानकारी के अनुसार, स्कूल डायरेक्टर ने शुक्रवार दोपहर 12:51 बजे अपने समाज के वॉट्सऐप ग्रुप में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बना वीडियो साझा किया। इस ग्रुप में कई सम्मानित सदस्य भी जुड़े हुए थे। वीडियो सामने आते ही समूह में विरोध शुरू हो गया। बाद में एक एडमिन ने वह वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक उसका स्क्रीन रिकॉर्ड और स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था।
read also:राजस्थान में पहली बार मोनोपोर्टल एंडोस्कोपिक सफल सर्वाइकल सर्जरी गीतांजली हॉस्पिटल में…
शनिवार सुबह आक्रोशित पेरेंट्स और माली समाज के लोग स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया। उन्होंने कहा कि स्कूल चलाने वाले को सबसे पहले नैतिक आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए। मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को संभाला। डीएसपी छगन राजपुरोहित ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
read also:चित्तौड़गढ़ में नशे पर नारकोटिक्स की कार्रवाई, करीब 25लाख की हैरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार…
प्रदर्शन कर रहे पेरेंट्स का कहना था, “अगर शिक्षक या स्कूल संचालक ही इस तरह की हरकत करेगा, तो बच्चों को हम कैसे सुरक्षित महसूस करवा पाएंगे? स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर भी यह घटना सवाल खड़े करती है।”
एक अन्य अभिभावक ने कहा, “स्कूल एक मंदिर की तरह होता है, जहां ज्ञान और संस्कार मिलते हैं। लेकिन अगर वहां के संचालक ही इस तरह की हरकतें करें, तो बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।”
read also:दोस्त ने प्रेमजाल में फंसा छात्रा से की अश्लील हरकतें, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
—————–
उदयपुर स्कूल वीडियो मामला, अश्लील वीडियो वायरल, स्कूल डायरेक्टर गिरफ्तार, माली समाज प्रदर्शन, स्कूल में अश्लीलता, उदयपुर स्कूल अश्लील वीडियो मामला, स्कूल डायरेक्टर का वायरल वीडियो, पेरेंट्स का हंगामा स्कूल के बाहर, बच्चों की सुरक्षा पर सवाल, अश्लील वीडियो पर FIR, #उदयपुर, #स्कूलडायरेक्टर, #अश्लीलवीडियो, #पेरेंट्सप्रदर्शन, #राजस्थानन्यूज़, #शिक्षा_में_गिरावट, #स्कूल_विवाद, #FIR, #समाज_प्रदर्शन, #भूपालपुरा ,