आज कैसा रहेगा आपका दिन,  क्या कहता है आपका भाग्य?

आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 27 जून 2025
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2082 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वितीया रहेगी प्रातः 11:19 तक तत्प्श्चात तृतीया
नक्षत्र – पुनर्वसु रहेगा प्रातः 07:22 तक तत्प्श्चात पुष्य
योग – व्याघात योग रहेगा रात्रि 09:20 तक तत्प्श्चात हर्षण योग
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 05:25
सूर्यास्त – 19:23
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – जगन्नाथ रथ यात्रा

read also:राजस्थान की इंटेलीजेंस ने पकड़ा नौसेना भवन में पाकिस्तानी जासूस, खुफिया एजेंसियां अलर्ट…

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज ऐसा प्रतीत होगा जैसे आपकी अपनी जिंदगी पर नियंत्रण नहीं है। पुरानी किसी गलती से सबक लेकर कुछ योजनाओं का निर्माण करेंगे। परिवार में घनिष्ठता बढ़ेगी। अपनी सेहत पर ध्यान दें।

भाग्यांक 2 – आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी हासिल करने में आसानी होगी। आर्थिक स्थिति में मजबूती दिखाई देगी। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

read also:उदयपुर में विदेशी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी बोला मेरे साथ हनी ट्रैप हुआ…!

भाग्यांक 3 – आज किसी नए काम की शुरुआत से पहले परिवार के सदस्यों से सलाह लें। इस दौरान निवेश में जोखिम लेने के बजाय फायदेमंद योजनाएं बनाएं। बिजनेस में आ रही बाधाएं और रुकावट दूर होंगी। मानसिक तनाव से आप बचकर रहें।

भाग्यांक 4 – आज का दिन छात्रों के लिए खास है। किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। लेकिन आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। अपनी इनकम के स्रोतों पर भी ध्यान रखें। बिजनेस परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।

भाग्यांक 5 – आज का दिन आपके लिए शुभ है। कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत का फल मिलेगा। लंबे समय से अटके काम मनचाहे तरीकों से पूरे होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

read also:“गंगाः एक दिव्य स्वरूप” पुस्तक का पंडित विजय शंकर मेहता ने किया विमोचन..

भाग्यांक 6 – आपका ध्यान अभी नेटवर्किंग और दूसरों के साथ जुड़ने की तरफ है। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी।

भाग्यांक 7 – आज आपको कोई अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती हैं। कामों को आप सूझबूझ दिखाकर निपटाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल सकते है।

read also:एस्ट्रोनॉट नंबर 634 बने शुभांशु शुक्ला, हुआ ग्रैंड वेलकम… स्पेस स्टेशन से भेजा भारत के नाम पहला संदेश

भाग्यांक 8 – परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आपको लाभ के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं।

भाग्यांक 9 – आपको किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। यदि किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:मानसून Live हिमाचल में 5 जगह बादल फटने से नदी-नालों में बाढ़: मरने वालों की संख्या 5 हुई, 7 से ज्यादा लापता; अहमदाबाद में बाढ़ जैसे हालात

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com