
आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज को “अचीवर ऑफ द ईयर” अवॉर्ड
वरिष्ठ IAS एवं RCDF एमडी श्रुति भारद्वाज को “अचीवर ऑफ द ईयर” अवॉर्ड
आरसीडीएफ को वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड लाभ
रिकॉर्ड टर्नओवर और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिला अवॉर्ड
फर्स्ट इंडिया की ओर से आयोजित ग्रीन एनर्जी कॉन्कलेव 2025 में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया रहे मुख्य अतिथि
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज को “अचीवर ऑफ द ईयर” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान जयपुर स्थित होटल हॉलीडे इन में रविवार को आयोजित फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल एवं अखबार की ओर से आयोजित ग्रीन एनर्जी कांक्लेव-2025 के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा प्रदान किया गया।
श्रुति भारद्वाज को यह अवार्ड उनके नेतृत्व में आरसीडीएफ को वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 400 करोड़ से अधिक का लाभ अर्जित करने, टर्नओवर 10,000 करोड़ तक पहुँचने और ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। आरसीडीएफ को पिछले वित्तीय वर्ष में हुआ लाभ और टर्नओवर फैडरेशन की स्थापना के 47 वर्षों में सर्वाधिक है।
Read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

ग्रीन एनर्जी कॉन्कलेव 2025 में मंच से संबोधित करते हुए IAS श्रुति भारद्वाज।
आरसीडीएफ की प्रबंधक एव प्रशासक IAS श्रुति भारद्वाज ने इस अवार्ड को राज्य भर के दुग्ध उत्पादकों को समर्पित किया है। श्रुति भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम तो केवल राह बताते हैं कार्य को सही तरीके से करना और संस्थान को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रदेश भर के दुग्ध उत्पादक, किसान और संस्थान के सभी कामगार एवं अपसरों की कार्य कुशलता का परिणाम है कि सरस ने 2024-25 में वित्तीय लाभ कमाने में रिकॉर्ड कायम किए।
इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य और कैलाश वर्मा भी उपस्थित थे। ग्रीन एनर्जी कॉनक्लेव में जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी, राजस्थान विधुत प्रसारण निगम के प्रबंध संचालक नथमल डिडेल उपस्थित रहे। इनके अलावा आयोजन में राजस्थान ऊर्जा रिन्यूअल कमीशन के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा, राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल, RERC चेयरमैन राजेश शर्मा और राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड एमडी ओम प्रकाश कसेरा भी मौजूद रहे।
Read also:फिर सुलग उठा मणिपुर! प्रदर्शनकारियों ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस के साथ हिंसक झड़प- VIDEO
आपको बता दें कि आरसीडीएफ एमडी और प्रशासक के रूप में श्रुति भारद्वार के कार्यों और योजनाओं की विभाग के दोनों कैबिनेट और राज्य मंत्री तारीफ कर चुके हैं। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मायरा योजना की प्रशंसा करते हुए पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा था कि दुग्ध उत्पादकों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये सरस मायरा योजना मील का पत्थर साबित होगी।
Read also: सरस डेयरी की मायरा योजना, महिला सशक्तिकरण की अभिनव पहल, RCDF का महिला आयोग संग MOU
वहीं गृह और पशुपालन राज्यमंत्री ने कहा था कि आरसीडीएफ की योजनाएं विशुद्ध रूप से भारतीय संस्कृति के अनुरूप है। खास तौर पर मायरा योजना भारतीय संस्कृति में बहन-बेटी की शादी में भात भरने की वर्षों पुरानी परम्परा है। उन्होंने कहा एक महिला प्रशासक के तौर पर गांव गांव और घर घर तक पहुंच रखने वाले सरस को बुलंदियों पर पहुंचाने का माद्दा रखती हैं श्रुति भारद्वाज। उनके इसी जज्बे और उनकी योग्यता के चलते श्रुति भारद्वाज सरस परिवार का हिस्सा बनी हैं।
आपको ये तस्वीर याद दिलाएगी कि हाल ही में आरसीडीएफ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।