कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन? (dusrikhabar.com)

दिनांक – 7 जून 2025
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वादशी रहेगी पूर्ण रात्रि
नक्षत्र – चित्रा रहेगा प्रातः 09:40 तक सवाती
योग – वरियान योग रहेगा प्रातः 11:18 तक तत्प्श्चात परिघ
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 05:23
सूर्यास्त – 19:17
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – राम लक्ष्मण द्वादशी, निर्जला एकादशी वैष्णव

read also: भगवान सिंह रोलसाहबसर का निधन, अंतिम यात्रा में उमड़े सैकड़ों लोग…

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – नया काम शुरू करने का मन बना सकतें हैं आज आप। आत्मविश्वास के साथ आज आप आगे बढ़ेंगें और आपके लीडरशिप स्किल्स के चर्चे दूर दूर तक हो सकतें हैं। कार्यस्थल पर सफलता मिलती दिकन रही है। जो भी निर्णय लें बहुत सोच-विचार कर लें। वाणी पर नियंत्रण रखें।

भाग्यांक 2 – परिवार और दोस्तों से मिलकर मन प्रसन्न रहेगा और उनके सहयोग से दिन अच्छा निकलेगा। कार्यस्थल पर जल्दबाजी बिल्कुल न करें, हानि हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

read also:वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा AC ट्रेन रामेश्वरम रवाना, सीएम भजनलाल ने दिखाई हरी झंडी…

भाग्यांक 3 – रचनात्मकता और उत्साह दोनों से ही लाभ मिलता दिकन रहा है। प्रेम और गहराएंगे। पुरानी गलतफहमी भी दूर होगी। फिजूलखर्ची से बचें।

भाग्यांक 4 – आज चुनौतियों का सामना धैर्य और मेहनत से करेंगें तो सब सुलझ जाएगा। परिवार में की गयी चर्चा को ध्यान से सुनें और समझें। थोड़े थके थके से महसूस कर सकतें है।

भाग्यांक 5 – आज आपको चाहिए कि अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलेंगें तो तरक्की के नए अवसर हाथ लगेंगें। यात्रा के सुखमयी रहेगी। मित्रता और पक्की हो सकती है। कहीं पर भी निवेश सोच-समझकर करें। नया कोई कौशल सीखने की कोशिश करें।

read also:तिरंगे के साथ मोदी की चहलकदमी देखकर आज पाकिस्तान की नींद हराम होने वाली है

भाग्यांक 6 – परिवारऔर आस पड़ोस में खुशी का माहौल रहेगा। हर काम मे मदद स्वतः ही मिल जाएगी। कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास बढ़ेगा। प्यार में ईमानदारी से काम लें।

भाग्यांक 7 – आज आपके विचार और निर्णय सही दिशा में जाएंगे। मानसिक शांति बनी रहेगी। कामकाज में संतुलन बनाए रखें। अचानक कोई नया मौका मिल सकता है, उसे हाथ से न जाने दें। पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखाएं।

read also:60 लाख में नीट में डमी कैंडिडेट बना डॉक्टर: MBBS के लिए जोधपुर AIIMS में हो गया एडमिशन, दो डॉक्टरों समेत तीन गिरफ्तार

भाग्यांक 8 – वित्तीय मामलों में सावधानी रखें, कुछ खर्चे अनपेक्षित हो सकते हैं। लेकिन मेहनत से लाभ भी मिलेगा। कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा हो सकती है, धैर्य रखें। प्रेम जीवन में थोड़ी दूरियां आ सकती हैं, रिश्तों को समय दें।

भाग्यांक 9 – भावनात्मक रूप से मजबूत रहेंगे। प्रेम जीवन में मधुरता रहेगी और साथी का सहयोग मिलेगा। करियर में आपके प्रयासों को सराहा जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, मानसिक तनाव से बचें। ध्यान और योग से मन को शांति दें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

Note: सूर्यवंशी (वैष्णव) मतावलंबी आज निर्जला एकादशी का व्रत रखेंगे। जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में भी आज ही निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। 

read also:ग्रेटर नोएडा: फिल्म सिटी के पास बनेगा डिज्नी-थीम इंटरटेनमेंट पार्क, ग्लोबल टूरिज्म पर है फोकस

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com