
हमारी सेना PAKISTAN को घुटनों पर लाई-पीएम मोदी, मेरी नसों में अब खून नहीं, गर्म “सिंदूर” बह रहा, बीकानेर में गरजे मोदी…
प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर के पलाना में जनसभा में दिया गर्मजोशी से भरा संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सुनाई कविता
बीकानेर में पीएम ने किया 26000 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-उद्घाटन
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा सहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कई मंत्री एवं विधायक रहे मौजूद
विजय श्रीवास्तव।


इससे पूर्व पीएम मोदी ने गुरुवार को पाकिस्तान की सीमा के नजदीक देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। पीएम ने बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने इस दौरान 26000 करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
Read also:अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025, 19 न्यायिक मजिस्ट्रेट भी सम्मानित…

बीकानेर में पीएम मोदी देशनोक करणी माता मंदिर में पूजा करते हुए

बीकानेर में पीएम मोदी सभा के दौरान स्वयं सहायता समूह की सुमित्रा पैर छूने का प्रयास करते हुए।
गुरुवार सुबह पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस से सीधे करणी माता के मंदिर गए और पूजा-अर्चना का देश में खुशहाली की कामना की। यहां से पीएम मोदी पलाना गांव में जनसभा करने पहुंचे और देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी को स्वयं सहायता समूह की सुमित्रा ने उपहार स्वरूप बैलगाड़ी का मॉडल भेंट किया। जब सुमित्रा पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुकी तो प्रधानमंत्री ने फौरन उनके हाथ जोड़ते हुए उन्हें प्रमाण किया और पैर छूने से मना किया।
Read also:“ऑपरेशन सिन्दूर” से भारत की कूटनीतिक और रणनीतिक जीत: फेंस
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री ने पलाना से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। गोलियां पहलगाम में चली थीं, उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। तब हमने भी तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया।
Read also:Google का AI बताएगा- कब सस्ता मिल रहा सामान, आपके लिए शॉपिंग भी करेगा
पीएम ने कहा कि हमारे सैनिकों ने केवल 22 मिनट में पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के सबसे बड़े 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। दुनिया ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है? पीएम ने कहा कि ऐसे ही पांच साल पहले बालाकोट में देश ने एयरस्ट्राइक की थी। उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी। ये वीरों की भूमि है।
Read also:राजस्थान बोर्ड 12वीं तीनों स्ट्रीम की टॉपर्स के 99% से अधिक मार्क्स, देखें सब्जेक्ट वाइज नंबर
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि मेरी नसों में खून नहीं गर्म सिंदूर का प्रवाह हो रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कविता पाठ भी किया। अब हर आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी होगी। भारतीयों के खून के साथ खेलना उन्हें महंगा पड़ेगा। अब पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर। पाक सेना का सबसे मजबूत एयरबेस रहीमयार खान इस समय आईसीयू में है। विकसित भारत के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी है, यह तभी संभव है जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा।
Read also: चीयरलीडर या अंपायर, IPL के एक मैच से कौन ज्यादा कमाता है? हैरान कर देगा जवाब
जनसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए, उन्होंने कहा कि इन सूत्रों में पहला, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय, तरीका हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी ही होंगी। दूसरा, एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा, हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को एक ही मानेंगे।