कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 23 मई 2025
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी रहेगी रात्रि 10:29 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – उत्तरभाद्रपद रहेगा सायं 04:02 तक तत्प्श्चात रेवती
योग – प्रीति योग रहेगा सायं 06:37 तक तत्प्श्चात आयुष्मान
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 05:26
सूर्यास्त – 19:10
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – अपरा एकादशी व्रत

read also:हमारी सेना PAKISTAN को घुटनों पर लाई-पीएम मोदी, मेरी नसों में अब खून नहीं, गर्म “सिंदूर” बह रहा, बीकानेर में गरजे मोदी…

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज आपका आत्मविश्वास ऊंचाई पर रहेगा। कामकाज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके विचारों को सराहा जाएगा। हालांकि, थोड़ी थकान या तनाव महसूस हो सकता है। निजी रिश्तों में विनम्र रहें।

भाग्यांक 2 – दिन भावनात्मक रूप से गहरा हो सकता है। किसी करीबी से अच्छी बातचीत हो सकती है जिससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा। कला, संगीत या रचनात्मक काम करने वालों के लिए खास दिन है।

read also:ऑपरेशन सिंदूर की क्रॉनोलॉजी समझिए, क्या चीन के बुने जाल में फंसता जा रहा है भारत?

भाग्यांक 3 – आपके आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण आज उभर कर सामने आएंगे। हालांकि, किसी को लेकर मन में संदेह हो सकता है, जिसे बातचीत से सुलझाना ठीक रहेगा। छात्रों और शिक्षकों के लिए दिन सकारात्मक है।

भाग्यांक 4 – आज कुछ योजनाएं बन सकती हैं और पुराने अटके कामों में प्रगति होगी। थोड़ी व्यस्तता रहेगी, लेकिन परिणाम आपके पक्ष में होंगे। निजी जीवन में भी कुछ अच्छी खबर मिल सकती है।

भाग्यांक 5 – आपके लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है। जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें। कोई बात दिल पर न लें और शांत मन से काम करें। यात्रा या बदलाव की संभावना है।

read also:पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत… टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो की फ्लाइट, PAK एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत से किया इनकार

भाग्यांक 6 – आज का दिन रिश्तों के लिहाज़ से बहुत खास हो सकता है। पुराने मतभेद खत्म हो सकते हैं। अगर आप कला, फैशन या सजावट से जुड़े हैं तो आपको पहचान मिल सकती है। प्रेम जीवन में मिठास बनी रहेगी।

भाग्यांक 7 – आज आप थोड़े अंतर्मुखी रह सकते हैं, लेकिन मानसिक स्पष्टता मिलेगी। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है तो आत्मविश्लेषण करके आगे बढ़ें। पुराने दोस्त से मुलाकात या बातचीत हो सकती है।

भाग्यांक 8 – आपके प्रयासों का फल मिलने का समय आ गया है। मेहनत रंग लाएगी। हालांकि, गुस्से से बचें और किसी से अनबन न करें। धन लाभ संभव है, पर खर्च भी हो सकते हैं।

read also:CBI ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर कसा शिकंजा: 2200 करोड़ की गड़बड़ी में फंसे, चार्जशीट दाखिल; 5 अन्य लोगों के भी नाम

भाग्यांक 9 – आज का दिन ऊर्जा और जोश से भरपूर रहेगा। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें लीडर की भूमिका निभाएंगे। समाजसेवा, सहयोग या टीम वर्क में अच्छे परिणाम मिलेंगे। रिश्तों में गर्मजोशी बनी रहेगी।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com