कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 13 मई 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – कृष्ण
तिथि – प्रतिपदा रहेगी रात्रि 12:35 तक तत्प्श्चात द्वितीया
नक्षत्र – विशाखा रहेगा प्रातः 09:09 तक तत्प्श्चात अनुराधा
योग – वरीयान योग रहेगा प्रातः 05:53 तक तत्प्श्चात परिघ
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:32
सूर्यास्त – 19:04
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – बड़ा मंगल, नारद जयंती, ज्येष्ठ मास प्रारम्भ

read also: विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रहा भारत-पाकिस्तान युद्ध, चीन-सऊदी का पाक के साथ का दावा, ओवैसी बोले पाक की कमीनगी की हद…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज का दिन तेज गति और निर्णायक सोच का संकेत दे रहा है। आपको बिजनेस में नई नीतियां शामिल करनी पड़ सकती हैं। इस दौरान समस्याओं का सामना धैर्यपूर्वक करें। रोजी-रोजगार की तालाश कर रहे लोगों के करियर के क्षेत्र में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं। सेहत पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है।

भाग्यांक 2 – आज का दिन आपके लिए खास है। दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी। किसी नए काम की शुरुआत आज करेंगे। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएंगे। लेकिन गला खराब होने की वजह से बुखार महसूस हो सकता है।

read also:‘PAK के खिलाफ भारत का एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी

भाग्यांक 3 – पुरानी बातों को लेकर किसी से बहस हो सकती है। इसलिए वाणी का ध्यान रखें और मानसिक थकान को कम करने का प्रयास करें। खर्चों में थोड़ी अस्थिरता हो सकती है, इसलिए पैसे खर्च करते समय स्थिति का ध्यान रखें। पारिवारिक मामलों को लेकर थोड़ा टेंशन में रहेंगे।

भाग्यांक 4 – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सराहना मिलेगी। आपके व्यवहार से लोग आपकी तारीफ करेंगे। निवेश में भी लाभ मनचाहा होगा। जीवनसाथी के साथ किसी डेट पर जाने की प्लानिंग करेंगे।

भाग्यांक 5 – जो काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज उसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी। घर में पूजा का आयोजन करेंगे।

भाग्यांक 6 – यदि पहले किसी निर्णय को लेने में उलझन महसूस कर रहे थे, तो आज नया रास्ता मिल सकता है। अच्छा होगा आप अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएं। फिजूल की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने घर और व्यवसाय पर ध्यान दें।

read also:सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, MCX पर 7000 से ज्यादा गिर गए भाव, क्या अभी खरीदना सही?

भाग्यांक 7 – वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। खास बात यह है कि आज सरकारी कार्यों को पूरा करने में आ रही बाधाएं दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी। आपकी मेहनत और प्रयास का आज फल प्राप्त होगा।

भाग्यांक 8 – विद्यार्थी कोई स्कॉलरशिप से संबंधित परीक्षा में आगे बढ़ेंगे। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। बिजनेस को लेकर परेशान हो सकते हैं। दान-पुण्य में अधिक मन लगेगा।

भाग्यांक 9 – आपकी अपने बॉस से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। युवाओं को मन मुताबिक कार्य बनने से सुकून मिलेगा। यह समय आत्म विकास का है। नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति होगी।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:राजस्थान में होने वाली 21 भर्ती परीक्षाओं की तारीख बदली: रिजल्ट की संभावित डेट भी बताई; जेल प्रहरी, सर्वेयर समेत 13 एग्जाम की आंसर-की जारी

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com