
भारत ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान के 9 इलाकों में भारत की एयरस्ट्राइक…!
भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च
आतंक के खिलाफ पाकिस्तान में 9 लोकेशन पर एयर स्ट्राइक
दिल्ली,(dusrikhabar.com)। पहलगाम हमले को लेकर संजीदा भारत ने बड़ी ही समझदारी से शतरंज का जाल बिछाया जिसमें पाकिस्तान अब फंसता हुआ और चारों तरफ से घिरता हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत पीएम मोदी ने पहले ही दे दिए थे और अब इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। गौरतलब है कि भारत में लोगों को मॉक ड्रिल की बात कहकर भारत ने पहले ही एयर स्ट्राइक की कार्रवाई को अंजाम दिया।

रात को तीन बजे तक मिली ताजा जानकारी के अनुसार भारत की ओर से पाकिस्तान के रिहायशी इलाकों पर नहीं बल्कि केवल आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें 90 आतंकी के मारे जाने की खबर है। जानकार सूत्रों ने बताया कि भारत काफी पहले से ही पाकिस्तान वहां के शहरों में आतंकी ठिकानों के बारे में कई बार बता चुका था लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की। अब पाकिस्तान में स्थित मुरीद, बहावलपुर सहित 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने मंगलवार देर रात 1.30 बजे एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है।



सुबह 8 बजे मिल रही जानकारी के अनुसार भारत में सेना सुबह 10 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी। जिसमें भारतीय सेना की ओर से की गई तमाम सैन्य कार्रवाइयों पर जानकारी मीडिया के साथ साझा करेगी।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashअजब-गजबक्राइम/अपराधदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराजस्थानविदेशव्यक्तिविषेश
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@CMRajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@narendramodi@PMOIndia#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#Pahalgam#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabhaajit dobhalbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarias associationindiaIndia's airstrikesIPS associationNSANSA AJIT DOBHALPakistanRajasthan politicsTrendingnews