रक्षाबंधन पर रोडवेज में फ्री यात्रा नहीं कर पाएंगी महिलाएं…RSRTC

रक्षाबंधन पर रोडवेज में फ्री यात्रा नहीं कर पाएंगी महिलाएं…RSRTC

रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा नहीं

उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने जारी किए आदेश….

19  अगस्त को रक्षाबंधन पर महिलाओं को कुछ बसों में देना तयशुदा किराया

रोडवेज की केवल सलेक्टेड बसों में महिलाओं को मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा

जयपुर, dusrikhabar.com राजस्थान रोडवेज RSRTC की घोषणा के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के त्यौहार पर राजस्थान में महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा का मौका तो मिलेगा। लेकिन इस बार सलेक्टेड रोडवेज की बसों में यात्रा कर पाएंगी। उपमुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के निर्देशों पर रोडवेज ने महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज की बसों में मिलने वाली निःशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए।

18 अगस्त रात 12.01 बजे से 19 अगस्त रात 11.59PM तक 

प्रदेश की महिलाएं। 18 अगस्त यानि आज रात 12.01 बजे से 19 अगस्त रात 11.59मिनट तक निशुल्क यात्रा का टिकट लेकर महिलाएं इन बसों में निशुल्क यात्रा कर पाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से महिलाओं के लिए जीरो शुल्क का टिकट काटा जाएगा। 

 

 read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

 

किन-किन बसों में निशुल्क यात्रा 

आपको बता दें कि परिवहन विभाग की घोषणा के अनुसार रोडवेज की सामान्य सेवा, ग्रामीण सेवा, द्रुतगामी सेवा और रोडवेज की सिटी बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर पाएंगी। जबकि परिवहन विभाग के आदेशों के अनुसार रोडवेज की वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में महिलाओं के लिए सफर निशुल्क नहीं रहेगा। इन बसों में यात्रा के लिए महिलाओं को तयशुदा किराया बस परिचालक को देकर टिकट लेकर ही यात्रा करनी होगी। 

 read also: फड़ चित्रण-पिछवाई कला की पुस्तकों का गायत्री राठौड़ ने किया विमोचन

JCTSL  की सभी श्रेणियों में यात्रा निशुल्क 

जेसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक रामअवतार मीणा ने बताया कि जयपुर शहर में चल रही जेसीटीएसएल की सभी नॉन एसी और एसी बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क सफर की व्यवस्था की गई है। राखी के दिन महिलाओं से JCTSL की बसों में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

 read also: नाबालिग लड़की से देहरादून जाने वाली बस में गैंगरेप, मानसिक हालत बिगड़ी, 6 गिरफ्तार 

 

महिलायें बसों के संचालन संबंधी जानकारी

महिलाएं टोल फ्री नंबर 18002000103/149 एवं विभागीय वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर जाकर रोडवेज बसों के के संबंध में अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकती हैं।

 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com