फ्रिज में महिला का कटा सिर-शरीर के टुकड़े, जमीन पर रेंग रहे थे कीड़े…!

फ्रिज में महिला का कटा सिर-शरीर के टुकड़े, जमीन पर रेंग रहे थे कीड़े…!

फ्रिज में महालक्ष्मी का कटा सिर देख सन्न पड़ गए सभी

घर में चारों तरफ फैला था खून, घर में रैंग रहे थे कीड़े, बदबू से हाल बेहाल

पुलिस कर रही अशरफ की तलाश, महिला का भाई बोला ऑफिस वालों पर शक है

 

बैंगलुरू। (dusrikhabar.com)। के व्यालिकावल इलाके में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया। जिसमें 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी का उसी के घर में फ्रिज में छोटे-छोटे टुकड़े और सिर कटा हुआ मिला।

Read also: राजस्थान में 4 IPS अफसरों के तबादले, 7 IPS को पहली पोस्टिंग…

 

परिजनों के आने पर पुलिस ने तोड़ा घर का दरवाजा

दरअसल महालक्ष्मी के पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी की उसके पास ही में एक इमारत में से तीसरी मंजिल के एक कमरे से काफी तेज बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के परिजनों को सूचना दी इस पर परिजन रात करीब 12.30  बजे महिला के घर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अन्दर का मंजर रूह कंपा देने वाला था।

Read also: हैरिटेज नगर निगम की नई महापौर कुसुम यादव…!, संतोष कंवर भी भाजपा में शामिल

 

चारों तरफ खून और घर में रैंगते कीड़े और बदबू

महालक्ष्मी के घर के अंदर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था जमीन पर कीड़े रैंग रहे थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने जब बदबू तलाशी तो फ्रिज में जो देखा वो देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए क्योंकि पुलिस को फ्रिज में महिला का कटा हुआ सिर और शरीर के 50 से भी ज्यादा छोटे छोटे टुकड़े मिले। 

Read also: चार साल बाद शादी में आई दरार, तलाक ले रहे करोड़पति सिंगर दम्पत्ति कौन है सिंगर, शायद आपकी सबसे पंसदीदा..!

पुलिस को अशरफ की तलाश, ऑफिस में भी पूछताछ जारी

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि रात को दो लोग स्कूटी पर आए थे उसके बाद से महालक्ष्मी घर से बाहर नहीं निकली। फिलहाल पुलिस एक हेयर ड्रेसर अशरफ की तलाश में जुटी है वहीं उसके ऑफिस के लाेगों से भी पूछताछ की जा रही है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com