
आईफा की मेजबानी को हम तैयार, पर्यटकों से गुल्जार…दुल्हन की तरह सजेगा शहर
IIFA 2025 से राजस्थान के पर्यटन,कला एवं संस्कृति की होगी वैश्विक ब्रांडिंग- रवि जैन, शासन सचिव पर्यटन
आईफा की मेजबानी के लिए राजस्थान पूरी तरह से तैयार,
दुल्हन की तरह सजेगी गुलाबी नगरी, दमक उठेगी राजधानी
पर्यटकों से गुल्जार होगा राजस्थान, प्रदेश के राजस्व में भी होगी जबरदस्त वृद्धि
दो दिन के अंतरराष्ट्रीय समारोह में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
जयपुर,(dusrikhabar.com)। पर्यटन भवन में मंगलवार को शासन सचिव पर्यटन विभाग रवि जैन की अध्यक्षता में IIFA-2025 को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पर्यटन, यातायात और इस पुरस्कार समारोह से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। (We are ready to host IIFA-2025, buzzing with tourists…the city will be decorated like a bride )
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
गौरतलब है कि 8 और 9 मार्च 2025 को जयपुर के जेईसीसी में 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA 25) महोत्सव एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इसी समारोह के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न विभागों से अपेक्षित भूमिका, जिम्मेदारी और तैयारियों के सम्बन्ध में पर्यटन सचिव ने चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शासन सचिव पर्यटन, रवि जैन।
राजस्थान पर्यटन की वैश्विक ब्रांडिंग का अवसर
इस दौरान शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि IIFA 25 पुरस्कार समारोह से राजस्थान पर्यटन को विश्व में पहचान मिलेगी।
read also:कला की अद्भुत अभिव्यक्ति का संगम: तिलक गिताई आर्ट गैलेरी में प्रदर्शनी का उद्घाटन
IIFA 25 का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह राजस्थान के अद्भुत पर्यटन, अनूठी कला एवं संस्कृति की वैश्विक स्तर पर भव्य ब्रांडिंग होने का अवसर है।
राष्ट्रीय त्योहार से कम नहीं प्रदेश के लिए IIFA, आयोजन से जुड़ा हर विभाग अर्लट
शासन सचिव ने बताया कि इससे पूर्व भी राजस्थान में जी 20, राईजिंग राजस्थान जैसे बड़े कार्यक्रम शानदार तरीके से आयोजित हो चुके हैं। इसी तर्ज पर हम इस आयोजन को राजस्थान की पर्यटन ब्रांडिंग के अवसर के रूप में लेते हुए इसके लिए सभी तरह की चाक चौबंद व्यवस्थाएं कर रहें हैं। इसके लिए प्रशासन, पुलिस, जेडीए, निगम, रीको और जेईसीसी तथा अन्य सम्बंधित विभागों से चर्चा कर निर्देशित किया गया है।
read also:गुरू वचन… हमारी वेबसाइट पर

आईफा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए शासन सचिव पर्यटन, रवि जैन।
राजधानी में होगी भव्य सजावट, 15हजार से अधिक देशी-विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारी
रवि जैन ने बताया कि IIFA 25 के इस अवसर पर शहर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शानदार सजावट भी की जाएगी। आयोजन के दौरान यातायात सहित पार्किंग की बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
read also:महाकुंभ में अव्यवस्थाओं के पीछे साजिश, जगद्गुरु रामभद्राचार्य
इसके साथ ही 15 हजार मेहमानों के आगमन की संभावना को देखते हुए क्राउड मैनेजमेन्ट सहित बेहतर सुरक्षा के प्रबंधन और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।