
राजस्थान में स्लीपर बसों की हड़ताल खत्म, परिवहन विभाग संग सहमति
राजस्थान में खत्म हुई स्लीपर बसों की हड़ताल: परिवहन विभाग से बनी सहमति, बिना शर्त बस संचालन शुरू
चार दिन बाद प्राइवेट स्लीपर बसें फिर से सड़कों पर दौड़ने लगीं
परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के साथ अहम बैठक में हुआ निर्णय
बस ऑपरेटर्स यूनियन ने यात्रियों की सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान में चार दिन से जारी निजी स्लीपर बसों की हड़ताल अब खत्म हो गई है। मंगलवार को परिवहन विभाग और बस ऑपरेटर्स यूनियन के बीच हुई बातचीत के बाद बिना किसी शर्त के हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। अब राज्यभर में करीब 8000 प्राइवेट स्लीपर बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 5 नवम्बर, बुधवार, 2025…
राजस्थान में प्राइवेट स्लीपर बसों की हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन समाप्त हो गई। परिवहन मुख्यालय में हुई बैठक में बस ऑपरेटर्स यूनियन और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच सहमति बन गई। बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर हुई, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बसों के संचालन को लेकर सहमति बनी।
read also: राजस्थान डेयरी उद्योग की नई उड़ान, सरकार ने 1000 करोड़ के कोरपस फंड को दी मंजूरी…
सरकार की ओर से स्पष्ट कहा गया कि बिना बॉडी कोड और सुरक्षा मानकों को पूरा किए किसी भी बस को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा। राज्य में फिलहाल लगभग 8000 निजी स्लीपर बसें ऑपरेट होती हैं, जो अब पुनः संचालन में आ चुकी हैं।
बिना शर्त हड़ताल वापसी
ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, “हम यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उतने ही गंभीर हैं जितना सरकार है। इसलिए हम बिना शर्त हड़ताल समाप्त कर रहे हैं। आगे से हर बस में सुरक्षा के सभी मानकों का पूर्ण पालन किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में हुई जनहानि चिंताजनक है और अब से सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
read also:“एक स्वास्थ्य” पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में जागरूकता रैली…
बसों का संचालन फिर शुरू
यूनियन के मदन यादव ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े नियमों के अलावा, बस ऑपरेटर्स की अन्य मांगों पर भी विभाग ने सकारात्मक रुख दिखाया है। मंगलवार रात से ही निजी स्लीपर बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है। ऑपरेटर्स का कहना था कि हाल में उन्हें बस संचालन से रोकने और चालान काटने की कार्रवाई ने मुश्किलें बढ़ा दी थीं।
बॉडी डिजाइन और अवैध संचालन पर कार्रवाई
जैसलमेर और मनोहरपुर में हाल में हुए सड़क हादसों के बाद परिवहन विभाग ने बसों की बॉडी डिजाइन, सुरक्षा खामियों और अवैध संचालन को लेकर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी थी। कई बसों को सीज किया गया और चालान काटे गए। ये कार्रवाई मुख्यतः राज्य के बाहर संचालित हो रही बसों पर केंद्रित थी। इसी के विरोध में 1 नवंबर से ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया था, जिससे प्रदेश में हजारों यात्रियों को परेशानी हुई थी।
राजस्थान वासियों को अब राहत की सांस
सरकार और बस ऑपरेटर्स यूनियन के बीच सहमति बनने के बाद अब यात्रियों को राहत मिली है। स्लीपर बसों के संचालन शुरू होने से यात्रियों को लम्बे रूट की यात्राओं में फिर से सुविधा मिलेगी।
————–
Rajasthan Sleeper Bus Strike, Private Bus Union, Transport Department Rajasthan, Premchand Bairwa, Bhajanlal Sharma, Bus operations resumed, Bus Operators Union, Rajasthan Transport, #RajasthanNews, #SleeperBusStrike, #TransportDepartment, #PrivateBusOperators, #BhajanLalSharma, #PremchandBairwa, #BusServiceRestarted, #RajasthanTransport,
