पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार…

पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार…

राज्यस्तरीय समारोह में पर्यटन की झांकी को प्रथम पुरस्कार 

इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित हुआ था राज्य स्तरीय समारोह 

राज्य स्तरीय समारोह में निकाली गई झाकियों में पर्यटन विभाग ने भी लिया था भाग 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस में पर्यटन विभाग की झांकी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्धारित (ब) वर्ग विभागों की झांकियों की श्रेणी में पर्यटन विभाग की “भारत की शान राजस्थान” विषय पर निकाली गई झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इसी श्रेणी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को “टीबी हारेगा देश जीतेगा” विषय पर निकाली गई झांकी को द्वितीय स्थान तथा कृषि विभाग को “समन्वित कृषि प्रणाली एवं जैविक खेती मॉडल” विषय की झांकी के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

वहीं जिला (अ) वर्ग झांकियों में “आदिवासी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल” विषय की झांकी के लिए बांसवाड़ा जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डूंगरपुर जिला को “आदिम संस्कृति और विरासत” विषय पर आधारित झांकी के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। बीकानेर जिले को “सोलर पार्क, हेरिटेज वॉक, एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर आधारित झांकी के लिए तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com