आज का पंचांग व भाग्यांक: 29 जुलाई 2025 – मंगला गौरी व्रत व नलग पंचमी का संयोग

आज का पंचांग व भाग्यांक: 29 जुलाई 2025 – मंगला गौरी व्रत व नलग पंचमी का संयोग

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

पंचांग में विशेष संयोग: शिव योग के साथ मनेगा तीसरा मंगला गौरी व्रत

श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि मंगलवार को है। आज शिव योग और सिद्ध योग का संगम रहेगा, जिससे दिन विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है। मंगला गौरी व्रत और नलग पंचमी जैसे पर्वों का भी विशेष महत्व है।

जानिए अपना भाग्यांक और उसके अनुसार दिन भर का फल

जन्म तिथि जोड़कर निकाले भाग्यांक और जानें, कैसा बीतेगा आपका दिन — स्वास्थ्य, प्रेम, कार्य और निवेश को लेकर।

ज्योतिषीय मार्गदर्शन: सेहत, धन और संबंधों पर आज का ग्रहयोग

आज कुछ भाग्यांकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, तो कुछ के लिए संयम और धैर्य की आवश्यकता है। शिव योग और सिद्ध योग की वजह से निर्णयों में स्पष्टता आएगी।

 

दिनांक – 29 जुलाई 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी रहेगी रात्रि 12:46 तक तत्प्श्चात षष्ठी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रहेगा सायं 07:27 तक तत्प्श्चात हस्त
योग – शिव योग रहेगा रात्रि 03:05 तक तत्प्श्चात सिद्ध योग
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:41
सूर्यास्त – 19:14
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – तीसरा मंगला गौरी व्रत, नलग पंचमी

read also:
आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज सेहत पर थोड़ी सावधानी रखें। निवेश के लिए अनुभवी लोगों से मुलाकात करेंगे। विद्यार्थी मानसिक तनाव से बचें। मन थोड़ा बेचैन रह सकता है परंतु धैर्यवान रहें।

भाग्यांक 2 – आज किसी जरूरतमंद की सहायता करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के योग है। शुभचिंतकों और आत्मीयजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। लव पार्टनर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।

read also:

भाग्यांक 3 – परिवार में किसी नए मेहमान के आने से मन प्रसन्न रहेगा। लेकिन व्यापार कर रहे लोगों के मन में तनाव रहेगा। आप मन की शांति के लिए प्रकृति या ध्यान का सहारा लें। वैवाहिक जीवन जी रहे लोग कोई पुरानी बात खत्म करके नए सिरे से शुरुआत करें।

भाग्यांक 4 – जीवन में कुछ नया करने के लिए आप एक योजना आज बना सकते हैं। घर में कोई छोटा सा आयोजन या खुशखबरी का माहौल बन सकता है। आज आप में करुणा और नेतृत्व दोनों की झलक दिखेगी।

भाग्यांक 5 – आपके लिए दिन सामान्य रहेगा। परिवार में किसी के आने से मन प्रसन्न रहेगा और आपके भौतिक सुख में भी वृद्धि होगी। लेकिन सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देना होगा। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने की गलती न करें।

read also:

भाग्यांक 6 – व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन लाभकारी रहेगा। धन लाभ के कई अवसर आपको प्राप्त होंगे। इस दौरान पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को उनके परिश्रम और प्रयास के लिए सम्मानित किया जा सकता है।

भाग्यांक 7 – दिन सामान्य रहेगा लेकिन फैसला लेने से पूर्व परिवार से सलाह लें। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर चलें। इस दौरान नियम, अनुशासन और धैर्य आपको काम के प्रति बनाकर चलना होगा।

read also:

भाग्यांक 8 – आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा और उत्साह बना रहेगा। परंतु कोर्ट के मामलों में थोड़ा सतर्क रहें। करियर को लेकर कोई नई योजना बन सकती है। इस दौरान प्रेम जीवन में हल्की-फुल्की बातचीत होगी।

भाग्यांक 9 – आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। आपकी रचनात्मकता और विचारशीलता आज आपके काम में निखार लेकर आएगी। सेहत को लेकर परंतु आप पेट संबंधी दिक्कतें झेल सकते हैं।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:

“content courtesy Oneworldnews.com”

————– 

पंचांग 29 जुलाई 2025, भाग्यांक भविष्यफल, मंगला गौरी व्रत, शिव योग, नलग पंचमी, आज का राशिफल, ज्योतिष सलाह, श्रावण मास, मंगलवार का पंचांग, #Today’s Panchang, #Lucky Number, #Horoscope 2025, #Mangala Gauri Vrat, #29 July 2025, #Hindu Panchang, #Shiv Yoga, #Nalag Panchami, #Shravan Month,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com