राजस्थान के राजकीय स्कूलों में इस वर्ष 231 दिन पढ़ाई, 134 दिन राजकीय अवकाश…

राजस्थान के राजकीय स्कूलों में इस वर्ष 231 दिन पढ़ाई, 134 दिन राजकीय अवकाश…

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस वर्ष 134 दिन का राजकीय अवकाश

शिविरा पंचांग के अनुसार 231 दिन होगी बच्चों की पढ़ाई

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शिविरा पंचांग में पूरे सत्र के कार्यक्रम किए तय

विजय श्रीवास्तव,

बीकानेर, (dusrikhabar.com)। स्कूलों में नए सत्र यानी 2025-26 एक जुलाई से शुरु हो रहा है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पूरे सत्र के लिए शिविरा पंचांग के अनुसार कार्यक्रम तक कर पंचांग जारी कर दिया है। सरकार की ओर से 365 दिन के वर्ष में 134 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है जबकि 231 दिन पूरे वर्ष में स्कूलों में पढ़ाई होगी। 

read also:राजस्थान के 16 RAS अफसर पदोन्नत होकर बने IAS

आपको बता दें कि माध्यमिक निदेशालय की ओर से जारी इस शिविरा में जारी अवकाश में से 48 रविवार शामिल हैं जबकि अन्य अवकाश में त्योहार, जयंती और विभिन्न महापुरुषों के दिवसों पर सरकारी छुट्टियां शामिल हैं।  इनमें भी सर्वाधिक छुट्टियां सर्दी की छुट्टियां 25 दिसम्बर से 5 जनवरी को होंगी। इसके अलावा दीपावली और मध्यावधि छुट्टियां 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होंगी तो गर्मी की छुट्टियां 17 मई से 30 जून तक स्कूलों में रहेंगी। 

read also:सरकार की उपेक्षा से त्रस्त, डीएनटी समाज 1 जुलाई को करेगा सरकार का महा-बहिष्कार….!

This year, there will be 231 days of study and 134 days of public holidays in government schools of Rajasthan...

गर्मियों और सर्दियों में स्कूलों की समय सारिणी निम्न रहेगी:- 

स्कूलों का समय एक और दो पारी में अलग-अलग रहेगा। एक पारी स्कूल का समय गर्मी में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। वहीं सर्दी में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

read also:विदेश में रहने वाले भारतीयों ने पिछले साल घर भेजे 135 अरब डॉलर, टूटा रिकॉर्ड

वहीं दो पारी स्कूल में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पहली पारी सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पारी 12.30 बजे शाम 6 बजे तक रहेगी। प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी। वहीं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पहली पारी सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पारी 12.30 बजे से शाम 5.30 बजे रहेगी। सर्दी में प्रत्येक पारी पांच घंटे की रहेगी। 

read also:राजमंदिर में होगा जुरासिक-वर्ल्ड मूवी का पहला प्रीमियर: डायनासोर की थीम पर सजेगा थिएटर, देशभर से आएंगे 1 हजार इन्फ्लूएंसर और डिजिटल-क्रिएटर

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com