RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा हुई सेवानिवृत्त, उप मुख्यमंत्री सहित विभाग ने दी शुभकामनाएं…

RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा हुई सेवानिवृत्त, उप मुख्यमंत्री सहित विभाग ने दी शुभकामनाएं…

वरिष्ठ आईएएस, RTDC एमडी सुषमा अरोड़ा का भव्य सेवानिवृत्ति समारोह

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने दी सुषमा अरोड़ा को सफल कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनायें

आरटीडीसी चेयरमैन रवि जैन ने कहा “सुषमाजी का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा”

 

IAS सुषमा अरोड़ा की सेवानिवृत्ति पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बधाई देते हुए।

जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की प्रबंध निदेशक (आई ए एस) सुषमा अरोड़ा को उनके 35 वर्ष के राजकीय और प्रशासनिक सेवाकाल से सफलता पूर्वक सेवानिवृत होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

Read also:राजस्थान में बढ़ा धार्मिक पर्यटन, 3महीने में पहुंचे  5,23,53,010 देशी-विदेशी पर्यटक…!

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा (IAS) के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर शुक्रवार को होटल गणगौर, जयपुर में एक भव्य एवं गरिमामय विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। इस समारोह में राजस्थान पर्यटन, डेयरी और सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, आरसीडीएफ, आरटीडीसी एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारियों सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया और सुषमा अरोड़ा के प्रशासनिक सेवाकाल को सम्मानित किया।

आरटीडीसी चेयरमैन वरिष्ठ IAS रवि जैन ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता 

RTDC चेयरमैन रवि जैन ने अपने संबोधन में कहा कि “सुषमा अरोड़ा जी ने अपने 35 वर्षों से भी अधिक के प्रशासनिक सेवाकाल में जिस समर्पण, ईमानदारी और नेतृत्व का परिचय दिया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते हुए सदैव जिम्मेदारी का निर्वहन किया और विशेष रूप से आरटीडीसी में अपने कार्यकाल के दौरान निगम में कई नवाचारों की शुरुआत की, जिससे न केवल निगम की कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन आए, बल्कि इसकी आय में भी महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई।”

Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य..?

जैन ने यह भी उल्लेख किया कि उनके कार्यकाल के दौरान राजस्थान में आयोजित कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन आयोजनों का सफल संचालन हुआ, जिनमें आरटीडीसी को मिली जिम्मेदारियों को उन्होंने नेतृत्व कौशल और दूरदर्शिता के साथ निभाया।

मेरी प्रशासनिक यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद

सेवानिवृत्ति पर सुषमा अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह यात्रा मेरे लिए केवल नौकरी नहीं, बल्कि एक सेवा का माध्यम रही है। मुझे गर्व है कि मुझे राजस्थान की जनता और प्रशासन की सेवा का सुअवसर मिला। मैं सभी सहयोगियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे साथ इस यात्रा को सार्थक और यादगार बनाया।”

Read also:  Lord Ganesha (Photo: PTI) विनायक चतुर्थी पर आज बन रहे ये शुभ योग, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त

भावभीनी दी गई विदाई

समारोह का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा सुषमा अरोड़ा को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। वहीं पूर्ण आत्मीयता से भावभीनी विदाई एवं आनंदमय,स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन हेतु शुभकामनायें दी गई।

IAS सुषमा अरोड़ा का सेवानिवृत्त समारोह में मौजूद RTDC चेयरमैन रवि जैन एवं तमाम पर्यटन और RCDF के अधिकारी।

Read also:अरशद वारसी, उनकी पत्नी शेयर मार्केट से बैन: साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में हेराफेरी से ₹91 लाख कमाए थे, ₹5-5 लाख का जुर्माना भी लगा

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे

राजेश सिंह, कार्यकारी निदेशक, आरटीडीसी, धीरज सिसोदिया, कार्यकारी निदेशक (वित्त), माधव शर्मा, निदेशक (तकनीकी), अजय शर्मा, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग, उपेंद्र सिंह शेखावत, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग, मनीष फौजदार, प्रबंध निदेशक, जयपुर डेयरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हेमंत गेरा, संदीप मील एवं RCDF के सलाहकार, जनसम्पर्क विनोद गेरा भी मौजूद रहे, साथ ही आरसीडीएफ, पर्यटन विभाग, और आरटीडीसी के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए सुषमा अरोड़ा के नेतृत्व, व्यवहार, निर्णय क्षमता और प्रबंधन कौशल की सराहना की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com