अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर RCDF ने कराया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर RCDF ने कराया योगाभ्यास

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेंट्रल पार्क में निःशुल्क सरस योग संगम का आयोजन 

राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र और अपनी ओर से नकद पुरस्कार प्रदान कर योग प्रतिभाओं का किया सम्मान

राज्यपाल ने कहा, स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देता है योग, यह हजारों सालों की हमारी संस्कृति है

योग मन, बुद्धि और शरीर की एकता स्थापित करता है: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

सरस का उपयोग किसी भी तरह से कर लो फायदा ही करेगा: विधायक गोपाल शर्मा राजस्थान की सभी 18000 दुग्ध समितियों पर होगा योग दिवस का आयोजन: श्रुति भारद्वाज 

 

विजय श्रीवास्तव,

सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा ने योग की भारतीय परंपरा और योगेश्वर श्री कृष्ण की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीमा पर आतंकवाद के ठिकाने नष्ट करने को महती बताते हुए कहा कि यह भी योग से संभव हुआ।

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की प्रशासन एवं प्रबंध संचालक वरिष्ठ IAS श्रुति भारद्वाज ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन करते हुए स्वागत उद्बोधन में सरस की गतिविधियों और योग संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। भारद्वाज ने कहा कि आरसीडीएफ के 47 वर्षों के इतिहास में पहली बार आरसीडीएफ एवं इससे सम्बद्व जिला दुग्ध संघों का टर्नओवर 10 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुॅंच गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में आरसीडीएफ एवं सम्बद्व जिला दुग्ध संघों ने रिकार्ड 400.85 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।

read also: दुनिया के सबसे छोटे योग गुरु, कोटा के प्रत्यक्ष विजय: 4 साल की उम्र में माता-पिता से सीखा योग, अब तीन विश्व रिकॉर्ड हैं नाम

मीडिया से बात करते हुए श्रुति भारद्वाज ने कहा कि पूरे राजस्थान में आरसीडीएफ की 18हजार दुग्ध समितियों में योग दिवस मनाया जाएगा इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आज योगाभ्यास का आयोजन विश्व योग दिवस को सार्थक बनाने और लोगों को ये संदेश देने कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने से आपकी जीवनचर्या और भी प्रभावी हो जाएगी जिससे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहेंगै। 

योगाचार्य डॉ. महेंद्र सिंह राव ने सिखाये योग के गुर-

इस विशेष अवसर पर योगाचार्य डॉ. महेंद्र सिंह राव के नेतृत्व में आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने भी योग की विभिन्न क्रियाएं की साथ ही सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्राणायाम, ध्यान, एवं सरल योगासनों का अभ्यास किया गया। प्रतिभागियों को जीवन में योग की उपयोगिता और उनके व्यावहारिक पक्षों से भी परिचय कराया गया। साथ आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने भी मुख्य अतिथियों के साथ योग किया।

read also:जयपुर में एग्जाम देते विधायक-छात्रनेता को पुलिस ने पकड़ा: पुलिस बोली- निर्मल चौधरी के साथ MLA अभिमन्यु पूनिया जबरदस्ती गाड़ी में घुसे

निःशुल्क जांच शिविर में हुई स्वास्थ्य की जांच-

सेंट्रल पार्क में आरसीडीएफ द्वारा प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालयों के साथ मिलकर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रतिभागीयों ने बीपी, ब्लड शुगर जैसी सामान्य जाँचे निःशुल्क कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा परामर्श निःशुल्क दी लिया।

योग, ध्यान और कथक का फ्यूजन रहा मुख्य आकर्षण का केंन्द्र-

इस अवसर पर जयपुर कथक केंन्द्र के कलाकारों द्वारा योग, ध्यान और कथक नृत्य का मिश्रण कर प्रस्तुति दी गयी जो कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।

read also:चीन में बनी कार… भारत में कारोबार! खुलने जा रहा है TESLA का पहला शोरूम

सरस के स्वास्थ्यवर्धक पेय उत्पादों का हुआ वितरण-

इस अवसर पर सरस डेयरी द्वारा प्रतिभागियों को नमकीन छाछ और मीठी लस्सी जैसे स्वास्थ्यवर्धक पेय उत्पादों का निःशुल्क वितरण किया गया। जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया, एमडी मनीष फौजदार और आरसीडीएफ के वित्तीय सलाहकार आकाश आल्हा सहित बड़ी संख्या में डेयरी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सेंट्रल पार्क में रोजाना योग करने वाले योग साधक भी बड़ी संख्या ने मौजूद थे। बाल योगाचार्य तन्मय सिंह राव और नेशनल योगा प्लेयर अंकुश जांगिड ने शिव योग की आकर्षक मुद्राओं से खूब तालियाँ बटोरी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com