
सड़क हादसे में घायल राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गीतांजली अस्पताल के ICU में भर्ती
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में हुआ फ्रेक्चर, चेहरे पर मामूली खरोंच, सिर पर भी हल्की चोट लगी
विधायक माहेश्वरी के परिजनों ने जताया गीतांजली हॉस्पिटल पर भरोसा
पैसिफिक हॉस्पिटल से परिजनों ने गीतांजली हॉस्पिटल में तुंरत करवाया शिफ्ट
फिलहाल ICU में जारी है माहेश्वरी का उपचार, डॉक्टरों ने बताया हालत स्थिर
उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर टनल के पास हुआ हादसा
पुलिस ने गुजरात नम्बर की कार की जब्त, कार सवार चार युवकों को लिया हिरासत में
चारों युवक उदयपुर में ही कार के वर्कशॉप में मिस्त्री बताए जा रहे
सुश्री सोनिया,
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनकी पसलियों में फ्रेक्चर उनकी कार को गुजरात नंबर की गाड़ी ने टक्कर मारी, जिसमें उनके साथ मौजूद PA और ड्राइवर भी जख्मी हो गए। फिलहाल विधायक को उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे में शामिल चार युवकों को हिरासत में लिया है।
read also:जोधपुर की लंगड़ी एक्सप्रेस बनी ऐतिहासिक, इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
यह हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी के पास हुआ। कट पर टर्न लेते समय सामने से आ रही गाड़ी ने विधायक की कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर हो गया जबकि उनके PA और ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आईं।
read also:टैरिफ पूर्णतया गैरकानूनी…!, US कोर्ट ने दिया ट्रंप को झटका, अमेरिका को बर्बाद कर देगा ये फैसला…!
परिजनों ने गीतांजली अस्पताल पर जताया भरोसा
आपको बता दें कि हादसे के तुरंत बाद विधायक माहेश्वरी को नजदीक में स्थित मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पैसिफिक ले में भर्ती कराया गया। जानकार सूत्रों की मानें तो विधायक के परिजनों ने पैसिफिक अस्पताल को छोड़कर प्राथमिक उपचार के बाद गीतांजली अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया। सूत्रों के अनुसार परिजनों को गीतांजली अस्पताल पर ज्यादा भरोसा है और उन्हाेंने वहां के उपचार को प्राथमिकता देते हुए राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी को गीतांजली अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल माहेश्वरी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।
read also:आज का राशिफल और वैदिक पंचांग, 30 अगस्त 2025, शनिवार को क्या रहेगा खास…?
हालत स्थिर लेकिन ICU में भर्ती
गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में भर्ती विधायक की जांच में पसलियों में चोट पाई गई है। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर निगरानी के लिए ICU में रखा है। परिवार ने बताया कि उनके PA जय के सिर में चोट आई है और ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल है।
टक्कर मारने वाली ब्लैक TUV में चार युवक सवार थे, जिन्हें सुखेर पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान इमरान खान (33), उस्मान गनी (25), मोहम्मद इमरान (44) और सागर लोहार (21) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी उदयपुर निवासी मैकेनिक हैं।
read also:आचार्य बालकृष्ण के नुस्खों से गैस को करें दूर, चुकटियों में पेट दर्द से मिलेगा आराम
———
#Rajsamand, #दीप्तिमाहेश्वरी, #सड़कहादसा, #Udaipur, #गीतांजलिअस्पताल, #राजस्थानन्यूज़, #CarAccident,
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सड़क हादसा उदयपुर, उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे, ICU गीतांजलि हॉस्पिटल, कार एक्सीडेंट, राजसमंद न्यूज़