
राजस्थान की बावड़ियों का होगा संरक्षण; शिल्प ग्राम बनेगा लोक कलाओं का नया केंद्र: दिया कुमारी
पर्यटन क्षेत्र में राजस्थान ने स्थापित किए नए माइलस्टोन
ऐतिहासिक बावड़ियों के संरक्षण के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार
महिला कर्मियों को मिलेगी IT-enabled ट्रेनिंग, आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास पर जोर
महावीर,
जयपुर,dusrikhabar.com। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान पर्यटन नई ऊँचाइयों को छू रहा है और विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश की ऐतिहासिक बावड़ियों का संरक्षण प्राथमिकता में है तथा जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्प ग्राम को लोक कलाकारों के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही, नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला पर्यवेक्षकों को IT-enabled प्रशिक्षण देने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
read also:पर्यटन नीति–2025 से राजस्थान बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र
पर्यटन क्षेत्र में राजस्थान की वैश्विक पहचान मजबूत — दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान पर्यटन ने अभूतपूर्व उपलब्धियां दर्ज की हैं और विश्व स्तर पर अपनी उपस्थिति सशक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप राजस्थान को भारत का अग्रणी पर्यटन राज्य बनाने के लिए राज्य की विरासत का संरक्षण अनिवार्य है।
इसी क्रम में राजस्थान की ऐतिहासिक बावड़ियों के संरक्षण के लिए पर्यटन एवं कला एवं संस्कृति विभाग को व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह योजना राज्य की समृद्ध जल संरचना विरासत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 12 दिसम्बर, शुक्रवार, 2025
शिल्प ग्राम बनेगा लोक कलाओं का नया केंद्र
शासन सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन प्रवीण गुप्ता, आयुक्त रुक्मणी रियाड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि जवाहर कला केंद्र स्थित शिल्प ग्राम को लोक कलाकारों और लोक कलाओं के संरक्षण का प्रमुख केंद्र बनाया जाए। इससे राजस्थान की लोक संस्कृति और कला शैलियों को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास यात्रा को साथ लेकर आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है।
read also:IIHMR यूनिवर्सिटी ने बदला स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का नाम…
महिला पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी IT-enabled ट्रेनिंग
उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में सचिवालय में समेकित बाल विकास सेवाओं की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक वासुदेव मालावत सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्देश दिए गए कि नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को IT-enabled प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि सेवा प्रदायगी और अधिक प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण हो सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी तरह IT आधारित हो और आंगनबाड़ी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं, महिला पर्यवेक्षकों, सीडीपीओ और उपनिदेशकों के क्षमता संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
आंगनबाड़ी केंद्रों में होगा ढांचागत विकास
दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार शौचालय, पेयजल, विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं वाले आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिया कि इन कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों व माताओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
————
#Rajasthan Tourism News, #Diya Kumari Updates, #Baori Conservation Rajasthan, #Lok Kala Rajasthan, #Anganwadi IT Training, #Shilpgram JKK, #Rajasthan Cultural Heritage, #Govt of Rajasthan News,Rajasthan Tourism, Preservation of Stepwells, Craft Village Development, Diya Kumari, IT-enabled Training, Anganwadi Centers, Folk Art Conservation, Tourism Department Review, State’s Cultural Heritage,
