केंद्र से राजस्थान टूरिज्म को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा…!

केंद्र से राजस्थान टूरिज्म को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा…!

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सौंपा मांग पत्र 

राजस्थान पर्यटन के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से कुछ मांगों पर जताई सहमति, जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा…!

राजस्थान में ट्राइबल,रूरल और सीमावर्ती इलकों में ट्यूरिज्म को लेकर हुई विस्तृत चर्चा 

IIFA के सफल आयोजन के लिए भी केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली, (dusrikhabar.com) केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में सोमवार को उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने भेंट कर राजस्थान पर्यटन विकास, पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की, जिनको केंद्रीय मंत्री ने पूरी सकारात्मकता से सुना और चर्चा के बिंदुओं को अमली जामा पहनाने का आश्वासन देने के साथ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

जानकार सूत्रों की मानें तो दिल्ली में दिया कुमारी की केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात के पीछे राजस्थान पर्यटन को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और वरिष्ठ IAS पर्यटन सचिव रवि जैन।

IIFA-2025  के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री ने थपथपाई पीठ

आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स के राजस्थान में शानदार आयोजन के लिए भी केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को विशेष तौर से बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ आईफा का रोडमैप तैयार कर उस एग्जीक्यूट करने वाले राजस्थान पर्यटन विभाग के सचिव वरिष्ठ IAS रवि जैन भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ने रवि जैन को भी राजस्थान में इंटरनेशनल अवॉर्ड शो IIFA के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर पर्यटन विभाग की टीम के लिए बधाई दी।

read also:करीब 10महीने बाद 19 मार्च को होगी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मर की घर वापसी…

ट्राइबल,रूरल और सीमावर्ती इलाकों में ट्यूरिज्म पर गहन चर्चा

उपमुख्यमंत्री दिया पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बिंदुओं को समाहित करते हुए, राजस्थान में पर्यटन के विकास, नए आयाम तलाशने, सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने, ट्राइबल टूरिज्म और रूरल टूरिज्म को लेकर चर्चा की। साथ ही राजस्थान में माइस सेंटर्स के विकास को लेकर भी बातचीत हुई।वही केंद्र पोषित विभिन्न योजनाओं के तहत राजस्थान को अधिक से अधिक सहायता एवं अनुदान मिले इस संबंध में भी केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी से निवेदन किया।

read also: SMS-हॉस्पिटल में इंसुलिन इंजेक्शन, शुगर की दवा नहीं मिल रही: 15 दिन से स्टॉक में नहीं; प्रिंसिपल बोले- सेंट्रल ड्रग स्टोर से खरीद करके देने का प्रयास किया

 

केंद्रीय मंत्री शेखावत और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा और राजस्थान पर्यटन सचिव रवि जैन चर्चा करते हुए।

उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने के साथ ही शेखावाटी इलाके में हवेलियों के संरक्षण एवं पर्यटन की अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की। राजस्थान में पर्यटन की विभिन्न मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र भी सौंपा। इस चर्चा के दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा भी व अन्य पर्यटन अधिकारी भी मौजूद रहे। 

read also: पायलट बोले- PM पॉडकास्ट बहुत करते हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं: हर मोर्चे पर सरकार बैकफुट पर; कांग्रेस जवाब मांगती रहेगी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात।

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन तथा उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से दिया कुमारी की भेंट

दिल्ली दौरे पर पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी की मुलाकात। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन तथा उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक हुई चर्चा। दिया कुमारी ने राजस्थान के राजनीतिक परिदृष्य के बारे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ताजा अपडेट दी। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com