
राजस्थान रोडवेज का बड़ा फैसला, बसों की छत अब पूरी तरह खाली
राजस्थान रोडवेज ने की सुरक्षित सफर की पहल
रोडवेज बसों की छतों से हटे लगेज कैरियर, यात्रियों को मिलेगा ज्यादा सुरक्षित सफर
‘मेरी बस मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत सुरक्षा मानकों को किया सख्त
जयपुर से उदयपुर तक बस स्टैंडों पर सघन जांच अभियान
संदीप,
जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान में बस यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने बड़ा कदम उठाया है। अब निगम की किसी भी बस की छत पर लगेज कैरियर नहीं दिखाई देंगे। यह निर्णय सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘मेरी बस मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत लिया गया है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 2 जनवरी, शुक्रवार, 2026
राजस्थान रोडवेज की अध्यक्षा शुभ्रा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बसों की यांत्रिक और भौतिक स्थिति को पूरी तरह दुरुस्त किया गया है।
अभियान के तहत बसों में मौजूद यात्री सीटों, इलेक्ट्रिक सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, और आपातकालीन द्वार की गहन जांच कर उन्हें सुधारित किया गया है। इसके साथ ही, दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए सभी बसों की छतों से लगेज कैरियर हटवा दिए गए हैं, जिससे बसों का संतुलन बेहतर रहेगा और सफर अधिक सुरक्षित होगा।
read also:PNB की गौसेवा पहल: हिंगोनिया गौशाला में CSR के तहत आधुनिक टीन शेड
प्रमुख बस स्टैंडों पर सख्त निगरानी
निगम द्वारा इस निर्णय के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान संभाग स्तर के प्रमुख केन्द्रीय बस स्टैंडों जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, सीकर और उदयपुर—पर नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।
जांच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित मुख्य प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
यात्रियों के लिए क्या बदलेगा?
- इस फैसले से यात्रियों को अधिक सुरक्षित सफर
-
बसों की स्थिरता और संतुलन में सुधार
-
दुर्घटनाओं के जोखिम में कमी
-
रोडवेज सेवाओं में विश्वसनीयता जैसे कई लाभ मिलने की उम्मीद है।
————–
#RajasthanRoadways, #RSRTC, #SafeTravel, #RoadwaysBus, #MyBusMyResponsibility, #PassengerSafety, #StateNews,
