
राजस्थान में बनेगा राजस्थान मंडपम्: GITB में बोलीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विदेशी मेहमानों से राजस्थान में बड़ी संख्या में आने का किया आह्वान
जीआईटीबी के तहत जयपुर आए देशी-विदेशी मेहमानों के सम्मान में आयोजित हुआ रात्रि भोज
जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम् – उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
जयपुर,(dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को जयपुर में आयोजित ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2025’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होने कहा कि -हमारे लिए पर्यटन केवल व्यवसाय का जरिया नहीं है, यह हमारी संस्कृति और महान इतिहास को विश्व के साथ साझा करने का माध्यम है। राज्य सरकार, प्रदेश में पर्यटन को नई बुलन्दियों पर ले जाने व पर्यटन के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को रोजगार और व्यापार के बेहतर अवसर प्रदान कराने के प्रति समर्पित है।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन भारत और विशेष रूप से राजस्थान को एक प्रमुख MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन एवं प्रदर्शनियाँ) डेस्टिनेशन के रूप में सशक्त रूप से प्रस्तुत करता है। यह मंच अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और भारतीय विक्रेताओं के मध्य व्यापारिक संबंधों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलता है। डबल इंजन की सरकार अब पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान की नई संभावनाओं को विश्व पटल पर रख रही है।
read also: 14 वां ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार-मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव…

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस अवसर पर पर अपने सम्बोधन में कहा कि राजस्थान केवल एक ट्रेवल मार्ट नहीं है, यह एक संभानाओं का मंच है। इस तीन दिवसीय आयोजन में 11हजार बी टू बी मीटिंग आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के लिए अनंत सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में केवल ट्रेडिशनल पर्यटन ही नहीं किन्तु नए तरीके के पर्यटन की भी बहुत संभावनाएं हैं। यहां ग्रामीण पर्यटन, वन्य पर्यटन की संभावनाएं हैं। यहां नये शहरों, नये क्षत्रों में पर्यटन की संभावनाएं हैं।
read also: जब ऑफर हुई थी ‘पंचायत’, कहानी से खुश नहीं थे ‘सचिव जी’ जितेंद्र, कर दिया था मना!

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ उड़ीसा की मुख्यमंत्री पार्वती परीदा।
उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में पर्यटन के लिए ढाँचागत विकास कर रहें हैं। सुविधाएं विकसित कर रहें हैं। नई सड़कों, हाईवे और रेलवे नेटवर्क का निर्माण कर रहें हैं। नए एयरपोर्ट बना रहें हैं। उन्होंने कहा कि हम कोविड से पहलें की स्थिति को फिर से बहाल करते हुए राजस्थान में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आगमन की उम्मीद कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत मंडपम की तर्ज पर जल्द ही जयपुर में राजस्थान मंडपम् तैयार कर रहे हैं। इसकी भव्यता निश्चित ही राजस्थान में पर्यटन के नए आयाम स्थापित करेगी।

इस कार्यक्रम में 300 से अधिक डेलिगेट्स और प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय MICE कंपनियां/ऑपरेटर्स, घरेलू MICE कंपनियां/प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइजर, स्पीकर्स, जीआईटीबी के लिए आमंत्रित MICE में विशेषज्ञता प्राप्त विदेशी टूर ऑपरेटर, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सचिव, मीडिया, विभिन्न पर्यटन और आतिथ्य संघों के हितधारक, स्थानीय हितधारक (होटल, डीएमसी, एसोसिएशंस, जीआईटीबी, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी, प्रदर्शक आदि) आदि शामिल थे।
इस अवसर पर देशी-विदेशी मेहमानों को राजस्थान की कला एवं संस्कृति से अवगत करवाते हुए पधारो म्हारे देश के गुंजायमान के संग सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई।
